The specified slider is trashed.

पाकिस्तान क्यों बैन करना चाहता हैं इस डॉक्युमेंट्री को

विवादित BBC Documentary के बाद Pakistan क्यों बैन करना चाहता हैं इस Documentary को.

 

 

Mumbai. पाकिस्तान टेलीकम्युनिकेशन अथॉरिटी (PTA) ने ट्विटर (twitter) से एक भारतीय न्यूज ओटीटी द्वारा बनाई  “Balochistan: Bangladesh 2.0” डॉक्युमेंट्री को झूठ और पाकिस्तान के कानून से सही न मानकर बैन करने की रिक्वेस्ट की जिसे माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने रिफ्यूज कर दिया.

Balochistan: Bangladesh 2.0 डॉक्युमेंट्री में पाकिस्तानी सेना द्वारा बलूचिस्तान में हो रहे दमन, मानवाधिकारों का हनन, स्टेट प्रायोजित आतंकवाद, बलूच विद्रोहियों द्वारा चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (CPEC), China-Pakistan Economic Corridor, के विरोध और उसको नुक़सान पहुंचाने की कहानी हैं.

डॉक्युमेंट्री में बांग्लादेश की तरह ही बलूचिस्तान में हो रहे अत्याचारों और उसके वैसे ही परिणाम को बताया गया हैं.

डॉक्युमेंट्री में कई बलोच नेताओं का भी जिक्र हैं जिनकी हत्याएं कर दी गई. पाकिस्तानी सेना और ISI द्वारा नवाब अकबर बुगती की हत्या शामिल हैं.

Twitter ने PTA की रिक्वेस्ट को यह कहते हुए खारिज कर दिया कि हम हमारे यूजर्स की आवाज को मजबूती से रक्षा और सम्मान करने में विश्वास करते हैं.

बलूचिस्तान:बांग्लादेश 2.0 के निदेशक आदित्य राज कौल हैं जो कश्मीरी पंडित हैं. न्यूज 9 नाम के प्लेटफार्म ने इसे बनाया हैं.

 

 

ये भी पढ़े : बलोच और पश्तों को क्यों हैं पाकिस्तानी फ़ौज से नफ़रत

News Land India
Author: News Land India

01:56