क्या आपको याद है बागपत का ये ऐतिहासिक ‘चाट युद्ध’?
Trending. सोशल मीडिया पर आज मिम्स और मैसेज जमकर वायरल हो रहे हैं. उत्तरप्रदेश के बागपत बड़ौत इलाके में हुए चाट युद्ध की बरसी को जोरो शोरों से मनाया जा रहा हैं. दरअसल मनोरंजन के लिहाज से इस मीम को वायरल किया जा रहा हैं जिसमे आज ही के दिन एक ऐसा युद्ध लड़ा गया था और परिणाम में ना कोई हारा और ना कोई जीता. बस लोगों का मनोरंजन हुआ था.
ये युद्ध दो चाटवालों के बीच लड़ा गया था. दोनों तरफ से 5-6 लोगों ने मिलकर एक-दूसरे को ऐसा मारा कि लोगों की हंसी छूट गई.
तीन साल पहले यानी कि 22 फरवरी 2021 को बागपत का ‘चाट यु्द्ध’ लड़ा गया था.
इस युद्ध के मुख्य किरदार लम्बे बालों वाले आइंस्टीन चाचा जिनका असली नाम हरेंद्र सिंह थे जो उस युद्ध के बाद मिम्स का चेहरा बन गए थे.
https://x.com/vikramrathoreg/status/1760588852668911898?s=20
RBI ने Paytm को दी 15 दिन की मोहलत, Wallet और पेमेंट्स बैंक के लिए 15 मार्च तक बढ़ाया टाइम