सवाल पूछे तो लठ बजाओं ये हैं सुशासन

पटना. बिहार में एमपीएससी के पेपर लीक और इन सब के विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस द्वारा बेरहमी से किया गया लाठीचार्ज बिहार के मुख्यमंत्री तक को नहीं पता. लाठी चार्ज के सवाल पर सूबे के मुखिया नीतीश कुमार अनभिज्ञ बन गए. बोले कब हुआ कहा हुआ. अपने अधिकारियों और साथियों से पूछने लगे. 

उनकी पार्टी के जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह तो लाठीचार्ज को बिल्कुल सही साबित करने लग गए. ललन सिंह बोले की लाठीचार्ज तो होता रहता है कौनसा पहली बार हुआ है. इस तरह के उलझलुल बयान और भी कई विधायकों के आए जो इस लाठीचार्ज और छात्रों को ही गलत बताने लग गए.

एक तो परीक्षाएं करवाने में असफल रहते हैं और युवा जब अपना गुस्सा निकलता हैं तो सरकारी मशीनरी सख्ती पर उतर आती हैं. बिहार का नौजवान अपने भविष्य की बर्बादी पर मन मसोस कर रह जाता हैं.

देखे वीडियो

 

बराड़ी फायरिंग मामले में JDU विधायक का बेटा गिरफ्तार

बिहार में बराडी गोलीबारी कांड के आरोप में JDU विधायक गोपाल मंडल के बेटे आशीष मंडल को बिहार पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया. भागलपुर ASP शुभम आर्य का कहना हैं कि आशीष को SIT की टीम ने दबोचा हैं इसके बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा और आगे को कारवाई की जाएगी.