Sikar News: जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों पर चर्चा
Sikar.जल जीवन मिशन के सफल कियान्वयन एवं पेयजल स्थिति की समीक्षा बैठक सोमवार को जिला कलेक्टर कमर चौधरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये गये कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर कमर चौधरी ने कहा की जल जीवन मिशन के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों की गुणवता का विशेष ध्यान रखा जावें एवं फर्म को भुगतान टीपीआईए एवं गुणवता नियंत्रण दल की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद ही किया जावें। जिला कलेक्टर चौधरी ने आगामी सभी समीक्षा बैठकों में जल जीवन मिशन से जुड़े सहायक अभियंताओं को भी उपस्थित होने के निर्देश दियें। उन्होंने कहा कि पेयजल से संबंधित कार्यों के दौरान सड़क तोड़ने से पूर्व सक्षम अधिकारी विभाग से अनुमति लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने एफएचटीसी के निर्धारित लक्ष्यों को कार्य की समयावधि के भीतर ही अर्जित करें। बैठक में जल जीवन मिशन के कार्यों से संबंधित फर्मों के संवेदकों को निर्धारित समयावधि में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये।
बैठक में राकेश कुमार मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सीकर, चुन्नी लाल अधीक्षण अभियन्ता पीएचईडी सीकर, कैलाश चन्द माली अधिशाषी अभियन्ता पीएचईडी सीकर, राम कुमार चाहिल, अधिशाषी अभियन्ता प्रोजेक्ट, आर.पी. गौड़ अधिशाषी अभियन्ता एवं तकनीकी सहायक प्रथम, मोहसिन खान सहायक अभियन्ता एवं प्रभारी अधिकारी जल जीवन मिशन पीएचईडी टीपीआईए प्रतिनिधि, रीट्स प्रतिनिधि, सहायक अभियंता एवं विभिन्न फर्मों के संवेदक सहित अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहें।
Ajmer News: 150 भूखण्डों से हटाया अतिक्रमण