The specified slider is trashed.

Ajmer News: 150 भूखण्डों से हटाया अतिक्रमण

Ajmer News

Ajmer News: 150 भूखण्डों से हटाया अतिक्रमण

 

 

 

अजमेर. अजमेर विकास प्राधिकरण के आयुक्त महावीर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण के आयुक्त नित्या के. के निर्देशानुसार प्राधिकरण की पृथ्वीराज नगर योजना में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान योजना के बी-ब्लॉक में लगभग 25 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटा कर लगभग 150 भूखण्ड अतिक्रमण मुक्त कराए गए। इसी प्रकार योजना के अन्य ब्लॉक से भी कई अतिक्रमण हटाए गए। खडी फसल वाले खातेदारों को एक माह में अतिक्रमण हटाने के लिए पाबन्द किया गया। साथ ही अतिक्रमण करने वालों को पाबन्द किया गया। दुबारा अतिक्रमण करने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

 

अतिक्रमण हटाने वालों मेें भारी पुलिस जाब्ते के साथ तहसीलदार संदीप चौधरी, कनिष्ठ अभियन्ता अंशुल ऎरन, भू अभिलेख निरीक्षक संजय शर्मा एवं राकेश उपाध्याय उपस्थित रहे।

 

 

 

 

UP News Latest: लाखों के पैकेज के साथ उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोज़गार : योगी आदित्यनाथ

News Land India
Author: News Land India