cVIGIL App का उपयोग कर युवा करें निगरानी
सीकर. चुनावी जागरुकता के लिए किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के तहत सीकर जिला मुख्यालय पर स्थित नोडल ईएलसी श्री कल्याण कन्या महाविद्यालय सीकर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया।
युवा संवाद कार्यक्रम मे युवाओं को संबोधित करते हुए अतिरिक्त नोडल अधिकारी स्वीप अभिमन्युु सिंह कुन्तल ने कहा कि सी-विजिल एप का उपयोग कर युवा चुनाव में आदर्श चुनाव आचार संहिता की निगरानी में अपनी भागीदारी निभाऐं। उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से आने वाली हर शिकायत पर 100 मिनट के अंदर कार्रवाई की जाएगी। सी-विजिल ऐप पर शिकायतकर्ता शराब, पैसे बांटने या आचार संहिता के उल्लंघन से संबंधित फोटो, वीडियों तथा आॅडियो अपलोड कर सकता हैं। इसमें शिकायतकर्ता का नाम तथा मोबाईल नम्बर डाल कर शिकायत दर्ज करवा सकता है तथा साथ ही अपनी पहचान छुपाकर भी शिकायत दर्ज करवा सकता है। 100 मिनट में शिकायत पर निर्वाचन विभाग द्वारा कार्यवाही संपादित की जायेगी।
इसके साथ ही उपस्थित सभी को निर्वाचन विभाग की ओर से बनाए गए विभिन्न ऐप जिसमें वोटर हैल्पलाइन एप, सक्षम ऐप नो योवर केन्डीडेट तथा सक्षम एप के बारे में जानकारी देकर आह्वान किया कि सभी युवा इन एप्स के माध्यम से एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मतदान जागरूकता संबंधी जानकारी से आमजन को रूबरू करवाये। विधानसभा चुनाव में भागीदारी के लिए सभी नागरिक जिनकी आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गयी है एवं जिन नागरिकों का नाम अभी भी मतदाता सूची में नाम नहीं जुड़ा है, वह नामांकन दाखिल होने के 10 दिन पहले तक वीएचए ऐप, दिव्यांगों के लिए सक्षम ऐप तथा बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकेंगे। उपस्थित सभी से अधिकाधिक लोगों को मतदान भागीदारी के लिए प्रेरित करने के लिए आग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने नो योर केंडिडेट नामक एप जारी किया है, जिसका उद्देश्य चुनावी प्रक्रिया को अपराध मुक्त बनाना है।
इस दौरान स्वीप कमेटी के सदस्य डाॅ. संजय खीचड.ने बताया की सीकर जिले के सभी मतदाता मतदान में अपनी सहभागिता निभाने के लिए ई संकल्प ले सकते हैं, इसके लिए सीकर जिले की ओर से बनाई गई वेबसाइट zilasikar-in पर जाकर मतदान भागीदारी का संकल्प लेवें। ई—संकल्प लेने वालों को जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर की ओर से ई—प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
इस दौरान स्वीप कमेटी के सदस्य मुकेश कुमार ने बताया कि ई- मतदाता पहचान पत्र वोटर हेल्पलाईन एप पर मोबाईल नम्बर अपडेट करके डाउनलोड कर सकते है। इस दौरान ईएलसी नोडल प्रभारी एसोसियेट प्रोफेसर राज मलवान ने मतदाता सूची में पंजीयन के लिए वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से मतदाताओं का मतदान सूची में नाम जुडवाने के लिए फार्म नम्बर-6, नाम हटवाने के लिए फार्म नम्बर-7 तथा मतदाता पहचान पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन जैसे नाम, पिता, पति का नाम, लिंग, उम्र तथा विधानसभा क्षेत्र में परिवर्तन के लिए फार्म नम्बर-8 आदि पर चर्चा की। कार्यक्रम के बाद उपस्थित सभी ने मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान डाॅ. अभिलाषा, डाॅ. सुलोचना, डाॅ. राजपाल सिंह शेखावत, डाॅ. बबिता, डाॅ. सुमन खीचड. एवं काॅलेज एम्बेसेडर मुस्कान गुर्जर सहित अनेक छात्राएं उपस्थित रही।
