Dausa News: दिव्यांगजन मतदाताओं एवं वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों एवं प्रशनों के निस्तारण हेतु हैल्प लाईन सेवा कलेक्टे्रट के कमरा नं.139 में
दौसा. जिले में विधान सभा चुनाव 2023 में दिव्यांगजन मतदाताओं और वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों एवं प्रशनों के निस्तारण हेतु हैल्प लाईन सेवा 01427-223440 सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग कलेक्टे्रट के कमरा नं.139 में प्रारम्भ किया गया हैं। जिस पर दिव्यांगजन सुगम मतदान के लिये आवश्यक मदद प्राप्त कर सकते है। दिव्यांग मतदाताओं की सुविधा हेतु विकसित किये गये SAKSHAM-ECI मोबाइल एप का उपयोग कर सहायकता एवं सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रभारी अधिकारी एवं विशेष योग्यजन मतदाता सुविधा प्रकोष्ठ सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डा. करतार सिंह मीना ने बताया कि दिव्यांजन मतदाता व्हील चेयर के लिए अनुरोध कर सकते है एवं मतदाता सूची में अपना नाम सर्च कर सकते है। पोलिंग बूथ पर लाने व ले जाने के लिए अनुरोध कर सकते है तथा पोलिंग बूथ की लोकेशन देख सकते है।
Pratapgarh News : स्वीप गतिविधियों से महिला मतदाताओं को किया जागरूक
