The specified slider is trashed.

Neem Ka Thana : मंहगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने का अंतिम मौका

सहायक अभियंता-सिविल

Neem Ka Thana : मंहगाई राहत कैम्प में रजिस्ट्रेशन करवाने का अंतिम मौका

 

 

 

नीमकाथाना। राज्य सरकार के द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में वंचित पात्र व्यक्ति अपना रजिस्ट्रेशन करवा कर योजनाओं का लाभ ले सकता है। जिले में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर महंगाई राहत कैम्प के स्थाई शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। वंचित व्यक्ति के माध्यम से अपना रजिस्टे्रशन करवा सकता हैं। महंगाई राहत कैंपों में मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क कृषि बिजली योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना, इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना से संबंधित लाभार्थी परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और संबंधित लाभ कार्ड का वितरण किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2023- 24 के बजट में घोषित किए गए नए लाभ व बढे हुए लाभ केवल उन्हीं परिवारों और लाभार्थियों को देय होंगे जो महंगाई राहत कैंपों में अपना रजिस्ट्रेशन करवाएंगे।

 

 

 

 

 

नीमकाथाना : 5 अक्टूबर को जारी होगा मिशन डॉक्यूमेंट “राजस्थान मिशन 2030”

News Land India
Author: News Land India