The specified slider is trashed.

नीमकाथाना : 5 अक्टूबर को जारी होगा मिशन डॉक्यूमेंट “राजस्थान मिशन 2030”

सहायक अभियंता-सिविल

नीमकाथाना : 5 अक्टूबर को जारी होगा मिशन डॉक्यूमेंट “राजस्थान मिशन 2030”

 

 

Neem Ka Thana. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुरुवार को राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विजन-2030 दस्तावेज जारी करेंगे ।  राज्य स्तरीय कार्यक्रम  5 अक्टूबर को राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में दोपहर 2.30 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने बताया कि राजस्थान मिशन 2030 अभियान के अंतर्गत सरकार ने विजन 2030 दस्तावेज तैयार किया है । इस अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम खेतड़ी रोड स्थित शांति पैराडाइज में वर्चुअल रूप से आयोजित किया जाएगा । कार्यक्रम में सभी विभागीय अधिकारी, हितधारक, छात्र-छात्राएं, युवा, किसान, प्रबुद्धजन  भाग लेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हितधारकों के साथ संवाद करेंगे । कार्यक्रम में निबन्ध एवं भाषण प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा । यू-ट्यूब, फेसबुक एवं ई-मित्र प्लस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा । गौरतलब है कि विजन 2030 दस्तावेज में प्रदेश के प्रबुद्धजनों, विषय विशेषज्ञों, हितधारकों, युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों के 2.50 करोड़ से अधिक सुझावों एवं प्रदेशवासियों की आकांक्षाओं व अपेक्षाओं को सम्मिलित करते हुए राज्य का दस्तावेज तैयार किया गया है।

 

News Land India
Author: News Land India