Udaipur-Jaipur Vande Bharat Train starting from 24th of sept.: उदयपुर-जयपुर “वंदे भारत” एक्सप्रैस 24 सितंबर से
New Delhi. उदयपुर-जयपुर के बीच संचालित होने वाली नई विशेष ट्रैन वंदे भारत का 24 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली से वीडियो लिंक के जरिये हरी झंडी दिखा कर उद्घाटन करेंगे। उद्धघाटन स्पेशल रेल संख्या 09679 उदयपुर से दोपहर 12:30 चलेगी और शाम 7.20 पर जयपुर पहुंचेगी। जयपुर से चलने वाली ट्रैन 09680 शाम 7:50 पर चलेगी और रात 2:35 बजे उदयपुर पहुंचेगी। ये स्पेशल ट्रैन ‘वंदे भारत’ मावली, चितोड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़, फुलेरा तथा जोबनेर में रुकेगी।
उद्घाटन कार्यक्रम जयपुर स्टेशन और उदयपुर स्टेशन दोनों जगह पर होगा। उदयपुर में क्षेत्रीय सांसद अर्जुन लाल मीणा मौजूद रहेंगे।
India Canada News: भारत-कनाड़ा के बीच क्यों रिश्ते ख़राब हो रहें ?
