The specified slider is trashed.

India Canada News: भारत-कनाड़ा के बीच क्यों रिश्ते ख़राब हो रहें ?

India Canada News

India Canada News: भारत-कनाड़ा के बीच क्यों रिश्ते ख़राब हो रहें ?

 

 

 

Delhi. कनाडा की संसद में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ( Justin Trudeau ) और वह की विदेश मंत्री मेलानी जोली ने हाल ही में मारे गए खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर को लेकर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं जिसके बाद भारत और कनाडा के रिश्तो में तल्खी बढ़ती हुई दिख रही हैं,
भारत ने कनाडा के उच्चायुक्त कैमरून मकाय को विदेश मंत्रालय ने तलाब किया और भारत के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप के लिए कड़ा एतराज जताते हुए 5 दिनों में भारत छोड़ने के आदेश दे दिए. भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा की हमने इस मामले पर कनाडा के आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर उनके एक सीनियर डिप्लोमेट को भारत से निष्काषित करने के आदेश दे दिए हैं.

क्या बोले ट्रुडो और मेलानी
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कहा कि “पिछले कई हफ्तों से, कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां ​​भारत सरकार के एजेंटों और कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बीच संभावित संबंध के विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही हैं।”

विदेश मंत्री मेलानी जोली (  Mélanie Joly ) ने कहा कि ट्रूडो सरकार ने तत्काल कार्रवाई की है। अधिकारी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ”आज हमने एक वरिष्ठ भारतीय राजनयिक को कनाडा से निष्कासित कर दिया है।” जोली ने कहा कि निष्कासित भारतीय कनाडा में भारत की विदेशी खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (रॉ) का प्रमुख है।

 

 

हाल ही में G20 में हिस्सा लेने दिल्ली आये थे ट्रुडो
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो हाल में दिल्ली में आयोजित G20 के शिखर सम्मलेन में हिस्सा लेने आये थे, कुछ ही दिनों में कनाडा का ऐसा कदम दोनों देशो के संबंधो को ख़राब कर सकता हैं, भारत हमेशा से कनाडा की सरकार के समक्ष खालिस्तानी समर्थको को शह देने का मामला उठाता रहता हैं.

 

कनाडा ऐसा क्यों कर रहा ?
दरअसल भारत विरोधी खालिस्तानियों के लिए कनाडा सेफ़ हेवन हैं. खालिस्तानी कनाडा में बैठकर अपने भारत विरोधी एजेंडे पर काम करते रहते हैं और कनाडा की सरकार की सबसे बड़ी मज़बूरी वोट बैंक और कुछ खालिस्तानियों के सरकार में बड़े सहानुभूति वाले लोग हैं.

 

कौन है हरदीप सिंह निज्जर ?

भारत के 40 टॉप आतंकियों की सूची में शामिल रहा कुख्यात आतंकी संगठन खालिस्तानी टाइगर फोर्स (KTF) का सरगना था। इस KTF के सदस्यों ने ही साल 1995 में पंजाब के तत्कालीन मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या की थी। KTF का गठन जगतार सिंह तारा ने किया था। तारा को भी आतंकी घोषित किया जा चुका है। KTF का पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI आज तक समर्थन कर रही है।
हरदीप सिंह निज्जर पंजाब में जालंधर जिले के भारसिंहपुरा गांव का रहने वाला था। शुरू से गर्मख्याली सोच रखने वाला निज्जर 1992 में कनाडा चला गया। उसके बाद वह कभी वापस गांव नहीं आया। तीन साल पहले उसका पूरा परिवार भी कनाडा में सैटल हो गया।

कनाडा में रहते हुए निज्जर प्रतिबंधित खालिस्तान समर्थक संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के करीब आया। पन्नू और निज्जर की निकटता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि निज्जर की हत्या के बाद से ही पन्नू तिलमिलाया हुआ है और कनाडा में भारत के खिलाफ और खालिस्तान के समर्थन में जनमत संग्रह करवाने का दावा कर रहा है।

 

 

 

 

Nagaur News: नागौर की फ़िल्मी अंदाज वाली लेडी ड्रग तस्कर पूजा भादू पर पुलिस का शिकंजा

News Land India
Author: News Land India