The specified slider is trashed.

चुनाव के समय,चुनाव के बाद किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों से मिशन मोड़ पर काम करने का किया आव्हान समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक आयोजित

चुनाव
सीकर। विधानसभा आमचुनाव की पूर्व तैयारियां यथा निर्वाचन में प्रबंधन एवं मानवीय संसाधनों की आवश्यकता, निर्वाचन टीम एवं कार्य विभाजन, पुनरीक्षण अभियान के दौरान विद्यार्थियों का नव पंजीयन तथा स्वीप गतिविधि से सम्बंधित नवीन दिशा—निर्देश की जानकारी प्रदान करने एवं स्वीप गतिविधियों के प्रचार—प्रसार के लिए मुख्य ब्लॉक् शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणगढ़, नेछवा, यूसीईईओ नगरपालिका लक्ष्मणगढ़ एवं विधानसभा लक्ष्मणगढ़ के समस्त पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारियों की बैठक उपखण्ड अधिकारी राजेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभागार में आयोजित की गई।
चुनाव
लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति
रिटर्निंग ऑफिसर एवं उपखण्ड अधिकारी लक्ष्मणगढ राजेश कुमार मीणा ने चुनाव पूर्व ,चुनाव के समय,चुनाव के बाद किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देते हुए विभागीय अधिकारियों से मिशन मोड़ पर काम करने का आव्हान किया। स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने निर्वाचन साक्षरता क्लब के करणीय कार्यो से अवगत करवाते हुए रिकॉर्ड संधारण की आवश्यकता जताई।
       मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नेछवा सुरेश महरिया ने स्वीप गतिविधियों के तहत की जाने वाले कार्यक्रमों के कैलेंडर पर चर्चा कर समयबद्धता के साथ कार्य करने की हिदायत दी गईं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मणगढ़ प्यारेलाल पूनियाँ ने विभिन्न विभागों के साथ समन्वय व सहयोग के साथ कन्वर्जेन्स कर सामुदायिक साक्षरता क्लब को विशेष गति प्रदान पर बल दिया। पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी सोहन लाल भास्कर ने प्रशासन को आश्वस्त करते हुए अपने उद्धबोधन में कहा कि यथा संभव निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाएंगे।
Watch Latest News here : https://www.youtube.com/@NewsLandIndia
News Land India
Author: News Land India