The specified slider is trashed.

विभागीय छात्रावासों में ऑनलाईन प्रवेश के आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक बढ़ाई

सहायक अभियंता-सिविल
सीकर। अतिरिक्त निदेशक छात्रवृति एवं छात्रावास प्रहलाद सहायक नागा ने बताया कि विभाग द्वारा संचाालित राजकीय एवं अनुदानित छात्रावासों मे प्रवेश के लिए ऑनलाईन आवेदन के लिए अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 नियत की गई थी।
       उन्होंने बताया कि वर्तमान में कुछ जिलों में छात्र स्वीकृत क्षमता से कम आवेदन पत्र प्राप्त हुए है। ऐसे जिले जिनमें छात्र स्वीकृत क्षमता के अनुरूप कम आवेदन पत्र प्राप्त हुए है, उन्हें निर्देशित किया है कि छात्रावासों में शत—प्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करने के लिए अपने जिले में संचालित विभागीय छात्रावासों में पदस्थापित छात्रावास अधीक्षकों को स्थानीय विद्यालयों तथा महाविद्यालय स्तरीय छात्रावासों के लिए महाविद्यालयों के प्राचार्यों से सम्पर्क स्थापित कर शतप्रतिशत प्रवेश सुनिश्चित करें।
विभागीय छात्रावासों में ऑनलाईन आवेदन प्राप्त किये जाने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर 2023 बढ़ाते हुए प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों की मैरिट पहले आओं पहले पाओं के आधार पर जारी किये जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है।
Watch Latest News here : https://www.youtube.com/@NewsLandIndia
News Land India
Author: News Land India