The specified slider is trashed.

सीकर: शत—प्रतिशत मतदान करने का आव्हान

सहायक अभियंता-सिविल
सीकर. लक्ष्मणगढ़ पंचायत समिति परिसर में विकास अधिकारी एवं नोडल अधिकारी स्वीप रामधन डूडी ने इंदिरा गांधी स्मार्ट फ़ोन योजना वितरण शिविर में उपस्थित लाभार्थियों को निकट भविष्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों में मतदान दिवस पर परिवार सहित शत—प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया।
सीकर
सीकर: शत—प्रतिशत मतदान करने का आव्हान
   स्वीप कॉर्डिनेटर सुरेश कुमार भास्कर ने वोट की कीमत से अवगत करवाकर मतदाताओं द्वारा ली जाने वाली शपथ उपस्थित लोगों को दिलाई, इसके साथ ही ई— शपथ के लिए भी प्रोत्साहित किया।सहायक विकास अधिकारी हरिराम कुमावत ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए मतदान में बढ़—चढ़कर भाग लेने पर बल दिया। भू—अभिलेख निरीक्षण अधिकारी ताराचंद, सहायक विकास अधिकारी मदन गोस्वामी एवं छोटूराम ने भी संबोधित किया।
Watch Latest News here : https://www.youtube.com/@NewsLandIndia
News Land India
Author: News Land India