The specified slider is trashed.

राजस्‍थान: पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा का आठवाँ सत्र— राष्‍ट्रपति का पहला सम्‍बोधन

राजस्‍थान: The President of India, Smt. Draupadi Murmu will make a special address on Friday, July 14 at 11:00 a.m. in the Vidhan Sabha House in the eighth session of the 15th Rajasthan Legislative Assembly.

 

 

 

Rajasthan. पन्‍द्रहवीं राजस्‍थान विधान सभा के पुन: आरम्‍भ हो रहे आठवें सत्र में शुक्रवार 14 जुलाई को प्रात: 11:00 बजे विधान सभा के सदन में भारत की राष्‍ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु का विशेष सम्‍बोधन होगा।  विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने बताया कि 14 जुलाई को प्रात: 10:50 बजे विधान सभा पहुँचने पर राष्‍ट्रपति की अगवानी की जायेगी। राजस्‍थान विधान सभा में राष्‍ट्रपति का सम्‍बोधन पहली बार हो रहा हैं। राज्‍य विधान सभा के लिए यह गौरवशाली और ऐतिहासिक पल होंगे। राष्‍ट्रपति के स्‍वागत के लिए विधान सभा भवन पर भव्‍य रोशनी की जा रही हैं। विधान सभा अध्‍यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी स्‍वागत उदबोधन देंगे। इस मौके पर राज्‍यपाल कलराज मिश्र सहित विधायकगण सहित  गणमान्‍य नागरिक मौजूद रहेगें ।

विधान सभा के प्रमुख सचिव महावीर प्रसाद शर्मा ने बताया कि  राजस्‍‍थान विधान सभा में भारत की राष्‍ट्रपति का विशेष सम्‍बोधन समारोह पहली बार आयोजित  हो रहा है। राष्‍ट्रपति के विधान सभा आगमन की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया हैं। तैयारियों का रिहर्सल भी बुधवार को कर लिया गया हैं। विभिन्‍न बैठकों में अधिकारियों को राष्‍ट्रपति आगमन से संबंधित तैयारियों के आवश्‍यक निर्देश भी दे दिए गए हैं।
News Land India
Author: News Land India