The specified slider is trashed.

Sri Ganganagar : सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत किया जाएगा कचरे का निस्तारण

Breaking News

Sri Ganganagar | Waste will be disposed of under solid waste management. 

Sri Ganganagar. स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत निदेशालय स्तर पर लीगेसी वेस्ट के कचरे के निस्तारण हेतु निविदा जारी कर कार्यादेश (कलस्टर बनाकर) जारी किये जा चुके है।
नगर परिषद आयुक्त कपिल कुमार यादव ने बताया कि श्रीगंगानगर कलस्टर 2 के अन्तर्गत आता है। श्रीगंगानगर में कचरा प्वाईंट 6 जैड में समस्त पुराने कचरे के निस्तारण किया जावेगा।

उन्हांने कहा कि मै0 डी.एच. पटेल 305-306 रतन सागर अपार्टमेंट के द्वारा उक्त कार्य सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट के अन्तर्गत किया जावेगा। चक 6 जैड कचरा प्वाईंट में एकत्रित कचरे 1,02,258 क्यूविक मीटर का निस्तारण 395.40 रूपये प्रति क्यूविक मीटर की दर से किया जावेगा। उन्होंने बताया कि कार्य हेतु निदेशालय स्तर पर 5 जनवरी 2023 को कार्यादेश जारी किया जा चुका है एंव यह कार्य 18 माह में पूर्ण किया जावेगा। आयुक्त यादव द्वारा आज बुधवार को संबंधित फर्म को शीघ्र अतिशीघ्र कार्य प्रारम्भ करने हेतु निर्देशित किया गया ताकि लीगेसी वेस्ट का निस्तारण हो सके।

Jhunjhunu : भ्रूण लिंग परीक्षण करते दो आरोपी गिरफ्तार

News Land India
Author: News Land India