Jhunjhunu | Two accused arrested for doing fetal sex test with illegal portable sonography machine.
Jaipur. राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने सफल डिकॉय कार्यवाही करते हुए झुंझुनूं जिले के सिंघाना में अवैध रूप से पोर्टेबल मशीन के माध्यम से भ्रूण लिंग परीक्षण करते हुये एक व्यक्ति अवधेश पांडे सहित एक अन्य को भी गिरफ्तार किया है। साथ ही पोर्टेबल मशीन, बोलेरो गाडी एवं भ्रूण लिंग परीक्षण हेतु ली गयी राशि रुपए 19 हजार जब्त की गयी है। उल्लेखनीय है कि आरोपी अवधेश पांडे भ्रूण लिंग परीक्षण के करीब आधे दर्जन से अधिक मामलों का आदतन अपराधी है। इस डिकॉय कार्यवाही में हरियाणा राज्य की पीसीपीएनडीटी टीम ने भी सहयोग किया है।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी पीसीपीएनडीटी एवं मिशन निदेशक एनएचएम डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि राजस्थान के सीमावर्ती राज्य हरियाणा के बार्डर पर भ्रूण लिंग परीक्षण की लगातार सूचनाएं मिल रही थीं। राजस्थान एवं हरियाणा की टीम लगातार संयुक्त रूप से इन मामलों में गंभीरता से निगरानी रख रही थी। इसी क्रम में गुप्त सूत्रों से पीसीपीएनडीटी टीम को सूचना मिली कि कोई अज्ञात व्यक्ति हरियाणा व राजस्थान के सीमावर्ती इलाकों में भ्रूण लिंग परीक्षण के काम में लिप्त है।
राजस्थान टीम की तरफ से झुंझुनूं के आरसीएचओ डा. दयानंद सिंह, राज्य समन्वयक पीसीपीएनडीटी निहाल चंद विश्नोई, हैड कांस्टेबल चन्द्रभान यादव, कांस्टेबल कैलाश चंद, जिला समन्वयक नंदलाल पूनिया एवं हरियाणा की पीसीपीएनडीटी टीम में डॉ. हर्ष एवं अन्य सदस्य शामिल थे।
Jal Jeevan Mission Scheme : जल जीवन मिशन के सभी स्त्रोंतों की करें सैम्पल टेस्टिंग – प्रबन्ध निदेशक
