Udaipur | The collector took a review meeting on the progress of Bisuka and flagship schemes, discussed the progress of the Chief Minister’s budget announcements.
Udaipur. बीस सूत्री कार्यक्रम आयोजन क्रियान्वयन एवं समन्वय की जिला स्तरीय समिति एवं फ्लेगशिप योजनाओं के साथ ही मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक बुधवार को जिला कलक्टर ताराचंद मीणा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई।
जिला कलक्टर ने विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं एवं मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं की प्रभावी क्रियान्विति के लिए सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान किए। कलक्टर ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। रसद विभाग को समर्पित गेहूं की माह जनवरी 2023 से जून 2023 तक माहवार सूची तैयार करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को स्वास्थ्य समिति की बैठक में समस्त चिकित्सा अधिकारियां को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना हेतु आर.एन.टी. मॉडल से अवगत कराने, स्कूल शिक्षा के अधिकारी को जिन विद्यार्थियों को यूनिफॉर्म योजनान्तर्गत डीबीटी माध्यम से भुगतान प्राप्त नहीं हुआ है उनका जन आधार एवं बैंक खाते संबंधी समस्याओं का निराकरण तुरंत प्रभाव से करा भुगतान कराने की कार्यवाही सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
कलक्टर ने वन विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को पौधारोपण के लक्ष्यों के बारे में अवगत करावे ताकि वह अपने स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य कर सके। साथ ही 15 अगस्त को सम्पूर्ण जिले में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सलोनी खेमका ने सभी अधिकारियों को बताया गया कि आगामी विधानसभा चुनाव-2023 तैयारी अंतर्गत आमजन ईवीएम-वीवीपैट की जागरूकता हेतु विधानसभा वार ईवीएम डेमोस्ट्रेशन सेंटर स्थापित किये जा चुके है जिसके अन्तर्गत प्रत्येक सोमवार को मॉनिटरिंग प्रपत्र-सी में सूचना तैयार कर सीईओ राजस्थान को भेजी जा रही है।
शिक्षा एवं कॉलेज शिक्षा के अधिकारियों को 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष से अधिक आयु प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को सक्रिय मतदाता के रूप में पंजीयन कराने हेतु उन्हें एनवीएसपी पोर्टल व वीएचए एप के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन कराने तथा निजी एवं राजकीय संस्थानों जहां 500 से अधिक कार्मिकों की संख्या है उनका वीएएफ (एमओयू) गठित करने के निर्देश दिए ताकि उन्हें जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण-पत्र जारी किये जा सकें। समस्त महाविद्यालय‘विद्यालय में मतदाता साक्षरता क्लब का गठन किया जा चुका है उन्हें सक्रिय कर आम मतदाताओं को जागरूक किया जावे। अन्त में मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने समस्त विभागीय अधिकारियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी मार्गदर्शिका के अनुरूप चुनाव संबंधी गतिविधियों का आयोजन करें। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
