RPSC Vacancy | Rajasthan State and Subordinate Services Combined Competitive Examination-2021 will be held from July 10 to July 25, first phase interview, Junior Geophysicist (Ground Water Department) direct recruitment-2021 will be done on July 11, counseling of candidates included in additional considered list organise.
Ajmer. राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2021 के साक्षात्कार का आयोजन चरणबद्ध कराया जाएगा। प्रथम चरण के साक्षात्कार का आयोजन 10 जुलाई से 25 जुलाई 2023 तक किया जाएगा।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अभ्यर्थियों के साक्षात्कार-पत्र यथा समय आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। साक्षात्कार के समय सभी अभ्यर्थी अपने समस्त मूल प्रमाण-मय फोटो प्रति अवश्य साथ लाएं। इनके अभाव में साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा।
गुप्ता ने कहा कि जिन अभ्यर्थियों द्वारा विस्तृत आवेदन-पत्र आयोग को प्रस्तुत नहीं किए गए हैं, वे अभ्यर्थी साक्षात्कार के समय दो प्रतियों में समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर विस्तृत आवेदन-पत्र मय समस्त प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रति के आवश्यक रूप प्रस्तुत करें। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थियों को राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी कोरोना गाइडलाइन की भी पूर्णतः पालना करनी होगी।
कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) सीधी भर्ती-2021,
राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा कनिष्ठ भू-भौतिकविद् (भू-जल विभाग) सीधी भर्ती-2021 के तहत जारी अतिरिक्त विचारित सूची मे सम्मिलित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग का आयोजन 11 जुलाई 2023 को किया जाएगा।
संयुक्त सचिव आशुतोष गुप्ता ने बताया कि 19 जून 2023 को आयोग द्वारा अतिरिक्त विचारित सूची जारी की गई थी। इसमें पात्रता जांच में अपात्र पाए गए अभ्यर्थियों के स्थान पर 10 अभ्यर्थियों को अस्थाई रूप से विचारित सूची में सम्मिलित किया गया था।
गुप्ता ने कहा कि विस्तृत आवेदन पत्र के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश, काउंसलिंग पत्र व निर्धारित प्रपत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते है। अभ्यर्थियों को विस्तृत आवेदन पत्र समस्त प्रविष्टियां पूर्ण कर दो प्रतियों में मय स्वप्रमाणित दस्तावेजों की एक प्रति व मूल दस्तावेजों के साथ निर्धारित कार्यक्रमानुसार आयोग कार्यालय में उपस्थित होना होगा।
