Bhilwara | National Lok Adalat on May 13 in Bhilwara.
Bhilwara. राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के आदेशानुसार 13 मई को भीलवाडा में प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए गुरूवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष श्री अजय शर्मा ने जिला मुख्यालय के सभी अपर न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक कर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश अजय शर्मा ने समस्त न्यायिक अधिकारियों को न्यायालयों में लंबित प्रकरणों को वरियता के आधार पर निस्तारण करने एवं इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए सभी पीठासीन अधिकारीयों को योजनाबद्व तरीके से प्रकरणों में प्रत्येक तारीख पेशी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। न्यायिक अधिकारियों को राष्ट्रीय लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा राजीनाया योग्य मामलों को चिन्हित करने एवं उनमें प्री-काउसंलिंग के माध्यम से एवं अधिवक्तागण एवं पक्षकारों में राजीनामे के प्रयास के निर्देश दिए।
इस दौरान प्राधिकरण के सचिव राजपाल सिंह ने बताया कि लोक अदालत में दोनों पक्षों को साथ साथ बैठाकर आपसी बातचीत व राजीनामें के आधार पर विवाद को निस्तारण का प्रयास किया जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का माहौल न्यायालय जैसा नहीं होकर अनौपचारिक व बहुत ही सहज होता है। लोक अदालत के समक्ष दोनों पक्ष अपनी बात खुलकर कह सकते है। प्राधिकरण सचिव ने आमजन से अपील की है कि वे अपने राजीनामें योग्य मामले लोक अदालत के माध्यम से निस्तारित कराये जिससे उनका धन व समय दोनों की बचत होगी।
