The specified slider is trashed.

Rajasthan: जेद्दा से फ़्लाइट मुंबई पहुँची राजस्थान के 9 प्रवासी सकुशल लौटे अपने देश

Rajasthan | Flight from Jeddah reached Mumbai, 9 migrants from Rajasthan returned safely to their country.

 

 

Jaipur. सूडान में उत्पन्न आंतरिक संकट के बीच शुक्रवार दोपहर 3 बजे जेद्दा से भारतीयों को लेकर फ़्लाइट  IFC 9723 मुंबई पहुँची। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा इन प्रवासी राजस्थानियों के लिए मुंबई एयरपोर्ट पर समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे ताकि इस विभीषिका को झेलकर आए राजस्थान के प्रवासियों को सुरक्षित अपने घर भेजा जा सके।

इस फ़्लाइट में राजस्थान के 9 प्रवासी शामिल थे। इनमें बीकानेर, झुंझुनू, सीकर , चूरू, जयपुर , उदयपुर व टोंक के प्रवासी राजस्थानी मुंबई पहुँचे । राज्य की एडिशनल चीफ़ सेक्रेटरी व चीफ़ रेज़िडेंट कमिश्नर शुभ्रा सिंह के निर्देशन में राजस्थान भवन के उप महाप्रबंधक मनोज तिवारी, राजस्थान भवन के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ सिन्हा ने इन्हें रिसीव किया। सूडान से लौट रहे प्रवासियों की सारी व्यवस्थाएं देख रहे राजस्थान फाउंडेशन के आवासीय आयुक्त धीरज श्रीवास्तव ने बताया कि राज्य सरकार अपने प्रवासी राजस्थानी नागरिकों को सुरक्षित भारत वापस लाने तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों पर पहुँचाने के लिए प्रतिबद्ध है। 28 अप्रेल को प्रातः इन सभी राजस्थानी नागरिकों को गंतव्य स्थानों तक पहुंचाया जाएगा।
—-
News Land India
Author: News Land India