Highest Ever Coal Production in the History of India.
New Delhi. केंद्रीय कोयला और खान मंत्री श्री प्रल्हाद जोशी (Pralhad Joshi)ने बताया कि देश के इतिहास में अब तक का सर्वाधिक कोयला उत्पादन हुआ हैं. मंत्री ने बताया कि वित् वर्ष 2021-22 में 15% कोयला उत्पादन में वृद्धि दर्ज की गई है तथा डिस्पैच में वर्ष 2021-22 की तुलना में इस वर्ष 7% ग्रोथ हैं जो की एक ऐतिहासिक आंकड़ा हैं. कोयलें का इतना उत्पादन देश में कभी नहीं हुआ.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे एक उपलब्धि बताते हुए कहा है कि “आर्थिक विकास के लिए एक महत्वपूर्ण क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धि।”
Outstanding accomplishment in an important sector for economic growth. https://t.co/co4VueLs2O
— Narendra Modi (@narendramodi) April 3, 2023
खान मंत्री जोशी ने आगे लिखा कि “कोयला क्षेत्र को खोलने के लिए सरकार की नीतिगत पहलों के परिणामस्वरूप कैप्टिव खनिकों ने जबरदस्त वृद्धि दिखाई है।
उत्पादन में 34% से अधिक की वृद्धि और कोयले के प्रेषण में 25% की वृद्धि के साथ, कैप्टिव खनिकों ने अपनी वास्तविक क्षमता का उपयोग किया है। आने वाले वर्षों में उनके निरंतर विकास की कामना!”
मंत्री ने कोयला कंपनियों कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) और The Singareni Collieries Company Limited के परफॉर्मेंस की भी तारीफ की और क्षमताओं पर विश्वास जताया.
ये भी पढ़ें- रक्षा निर्यात: अब दुनिया में हथियार बेच रहा भारत
