The specified slider is trashed.

अमृतपाल सिंह भगोड़ा घोषित, कई साथी गिरफ्त में

Punjab : Waris Punjab De’ chief Amritpal Singh declared a fugitive. Punjab police personnel on the job to arrest Amritpal Singh soon. 78 people arrested so far – Kuldeep Singh Chahal, Jalandhar Police Commissioner

 

 

Jalandhar. खालिस्तान समर्थक और बीते दिनों अमृतसर के अजनाला पुलिस थाने को घेर कर पंजाब पुलिस को चुनौती देने वाले  ‘वारिस पंजाब दे’ नाम के संगठन का प्रमुख अमृतपाल सिंह को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर दिया हैं. उसकी दो कारों को जब्त कर लिया गया और गनमैन को पकड़ लिया गया.

जालंधर के पुलिस कमिश्नर कुलदीप सिंह चहल के अनुसार उसके हथियारों की वैधता की जाँच की जा रही है. उसपर मामला दर्ज कर लिया गया हैं. अमृतपाल सिंह को जल्द गिरफ्तार करने के लिए पंजाब पुलिस के जवान जुटे हुए हैं, दबीच चल रही हैं. अब तक 78 लोगों को गिरफ्तार किया गया, चेकिंग जारी है.

 

पढ़े अमृतपाल सिंह के बारे में ज्यादा

 

???????? यहां क्लिक कर पढ़े पूरा मामला

 

अफवाहों को रोकने और कानून व्यवस्था काबू करने के लिए पूरे पंजाब में इंटरनेट बंद, पुलिस अलर्ट

पंजाब में अमृतपाल सिंह पर कार्रवाई करने और उसे गिरफ्तार करने के लिए सरकार ने इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया जिससे किसी किस्म की अफ़वाह और भ्रामक जानकारियां न फैले. पंजाब के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में सभी मोबाइल इंटरनेट सेवाएं, सभी SMS सेवाएं (बैंकिंग और मोबाइल रिचार्ज को छोड़कर) और वॉयस कॉल को छोड़कर मोबाइल नेटवर्क पर दी जाने वाली सभी डोंगल सेवाएं 18 मार्च से 19 मार्च तक निलंबित रहेंगी.

 

 

पंजाब पुलिस ( Punjab Police ) की अपील, भ्रामक खबरों से सावधान रहें, शांति व्यवस्था बनाए रखें.

 

News Land India
Author: News Land India