The specified slider is trashed.

ये कैसा ट्रैफिक संचालन, जवानों को जान को परवाह नहीं

Rajasthan: Bhilwara Why are the Rajasthan Police personnel risking their lives to correct the traffic system?

 

 

Bhilwara. उदयपुर – भीलवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजस्थान पुलिस के कुछ जवान बीच हाइवे पर जोखिम को चिंता किए बगैर वाहनों को रुकवा उनके चालान कर रहे हैं. इस तरह बीच में बैरिकेडिंग करके वाहनों को रोकना जोखिम भरा हैं. इसमें दुर्घटना के साथ पुलिस के जवानों के लिए खतरा हो सकता हैं.

पुलिस को यातायात सही रखने के साथ अपने जवानों के जान की परवाह भी करनी चाहिए.

 

इस बारें में जब पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा आदर्श सिद्धू से बात की तो उन्होंने मामले को दिखवाने और ऐसी पुनरावृति रोकने का आश्वासन दिया.

 

पुलिस को इसकी अलग से व्यवस्था भी बनानी चाहिए जिससे किसी पुलिसकर्मी को दुर्घटना का शिकार न होना पड़े. राजस्थान ही नहीं पूरे देश में इस तरह के कई वाकिए पेश आए हैं जिसमें पुलिसकर्मियों को जान गंवानी पड़ गई. जयपुर दिल्ली रोड पर पिछले एक वर्ष में 2 जांबाज जवानों की मृत्यु हो चुकी हैं. पुलिसकर्मी के साथ किसी तरह को अनहोनी होना उसके परिवार तक को भुगतना पड़ता हैं.

 

इंटरसेप्टर वाहन का कैमरा खराब फिर कैसे होगा चालान?

उदयपुर भीलवाड़ा हाइवे पर तैनात इस इंटरसेप्टर का कैमरा भी खराब हैं और तड़के 11:30 बजे इस वाहन के साथ तैनात 5 पुलिसकर्मी जिसमें एक हेड कांस्टेबल हैं दूर से वाहन के चमकते शीशे देख अंदाजा लगा रहे हैं कि सीट बैल्ट लगा हैं या नहीं.

Police Personnel at Main Highway Near Bhilwara City.
Police Personnel at Main Highway Near Bhilwara City.

 

 

Rajasthan: बदल जाएगा कोर्ट का समय

News Land India
Author: News Land India