The specified slider is trashed.

Rajasthan: बदल जाएगा कोर्ट का समय

Rajasthan: Time table of court will be change after 10th April. राजस्थान उच्च न्यायालय तथा अधीनस्थ न्यायालयों में 10 अप्रेल से न्यायालय एवं कार्यालय का समय परिवर्तित.

 

 

Jaipur. ग्रीष्मकाल को देखते हुए राजस्थान उच्च न्यायालय तथा समस्त अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायालय एवं कार्यालय का समय परिवर्तित किया गया है। राजस्थान उच्च न्यायालय से जारी एक अधिसूचना के अनुसार नई समय सारिणी दिनांक 10 अप्रेल 2023 से 02 जुलाई 2023 तक प्रभावी रहेगी।

 

नई समय सारिणी के मुताबिक इस अवधि के दौरान राजस्थान उच्च न्यायालय में न्यायिक कार्यों का समय प्रातः 8 बजे से मध्याह्व 1 बजे तक तथा कार्यालय का समय प्रातः 7ः30 बजे से मध्याह्व 1ः00 बजे तक रहेगा।

 

वहीं अधीनस्थ न्यायालयों में न्यायालय समय प्रातः 8ः00 बजे से मध्याह्व 12ः30 बजे तक रहेगा तथा कार्यालय समय प्रातः 07ः30 बजे से मध्याह्व 1ः00 बजे तक रहेगा। इस दौरान पीठासीन अधिकारी प्रातः 07ः30 बजे से 8ः00 बजे तक एवं 12ः30 बजे से 1ः00 बजे तक चैम्बर्स में कार्य करेंगे।

 

 

 

Rajasthan: क्या हैं रिप्स योजना

News Land India
Author: News Land India