The specified slider is trashed.

पढ़िए कैसा रहा रीट परीक्षा का पहला दिन और कितनी रही उपस्थिति

Rajasthan REET Main Exam: राजस्थान शिक्षक भर्ती परीक्षा – विद्यालय अध्यापक सीधी (सामान्य/विशेष) भर्ती परीक्षा-2023
-प्रथम पारी में 82.44 एवं द्वितीय पारी में 92.02 प्रतिशत परीक्षार्थी उपस्थित रहे.

 

Jaipur. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) की ओर से शनिवार को जिले में प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 की पहली और दूसरी पारी की परीक्षा का आयोजन हुआ।

जयपुर जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि जिले में परीक्षा के पहले दिन की प्रथम पारी एवं द्वितीय पारी के लिए कुल 1 लाख 32 हजार 914 अभ्यर्थी परीक्षा के लिए पंजीकृत थे। इनमें से प्रथम पारी में 82.44 प्रतिशत एवं द्वितीय पारी में 92.02 प्रतिशत परीक्षार्थी परीक्षा में बैठे। पहली पारी में प्रथम लेवल की परीक्षा हुई जिसमें 65 हजार 890 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 54 हजार 320 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में भाग लिया। दूसरी पारी में लेवल द्वितीय (गणित एवं विज्ञान विषय) की परीक्षा के लिए 67 हजार 24 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिनमें से 61 हजार 678 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया।

 

इंटरनेट सेवा बंद होने से भटके परीक्षार्थी
प्रदेश में कई जिलों में परीक्षा के मद्देनजर इंटरनेट सेवा नहीं होने से परीक्षार्थियों को अपना परीक्षा केंद्र खोजने में खासी समस्या का सामना करना पड़ा. आवागमन के लिए भी ज्यादातर युवा कैब का सहारा लेते है परन्तु मोबाईल में इंटरनेट नहीं चलने से युवाओं को परेशानी उठानी पड़ी।

 

रविवार को दो पारियों में 1 लाख 5 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी देंगे परीक्षा
अतिरिक्त जिला कलक्टर (पूर्व) अमृता चौधरी ने बताया कि जयपुर में रविवार, 26 फरवरी, 2023 को दो पारियों में परीक्षा का आयोजन होगा, जिसमें कुल 1 लाख 5 हजार 630 अभ्यर्थी पंजीकृत है। पहली पारी में सामाजिक विज्ञान विषय लेवल-द्वितीय परीक्षा में 176 केंद्रों पर 63 हजार 126 तो वहीं, दूसरी पारी में हिन्दी विषय लेवल-द्वितीय की परीक्षा में 125 केंद्रों पर कुल 42 हजार 504 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा 25 फरवरी से 01 मार्च तक प्राथमिक (लेवल-प्रथम) एवं उच्च प्राथमिक (लेवल-द्वितीय) विद्यालय अध्यापक (सामान्य/विशेष) सीधी भर्ती परीक्षा-2022 का आयोजन कुल 9 पारियों में किया जा रहा है जिसमें कुल 3 लाख 69 हजार 744 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।

 

अध्यापक परीक्षा हेतु नियंत्रण कक्ष की स्थापना (Control room number for REET Teachers Exam)
परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नम्बर 0141-2206699 है। नियंत्रण कक्ष का प्रभारी अधिकारी व्याख्याता श्री देशराज सिंह (मोबाइल नम्बर 9214529395) रहेंगे।

 

जयपुर में बनाये गए चार अस्थाई बस स्टैंड (Temporary Bus Stand in Jaipur)
अध्यापक परीक्षा के आयोजन के दौरान कानून व्यवस्था एवं यातायात के सफल एवं सुचारू संचालन हेतु जयपुर शहर में 4 अस्थाई बस स्टैंड बनाये गए हैं। जयपुर के ट्रांसपोर्ट नगर रोडवेज बस स्टेण्ड, टोंक रोड़ स्थित तारों की कूंट, अजमेर रोड स्थित बदरवास नारायण विहार तिराहा, सीकर रोड स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम पर अस्थाई बस स्टेंड बनाए गए हैं।

 

परीक्षा से एक घंटे पूर्व तक ही परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होंगे
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित की गई कोविड-19 की गाइड लाइन की पूर्ण पालना करनी होगी। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के डेढ़ घंटे पहले तक परीक्षा केन्द्र तक पहुंचना होगा एवं परीक्षार्थी को परीक्षा से एक घण्टे पूर्व तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रविष्ट होने की अनुमति दी जाएगी। उसके बाद में परीक्षा केन्द्र में प्रवेष नहीं दिया जायेगा। परीक्षार्थी को शर्ट, बिना जेब वाली गर्म जर्सी/स्वेटर जिसमें बड़े बटन ना लगे हों पहनकर आना होगा। कोट, टाई, मफलर, जाकेट, जरकिन, ब्लेजर, शॉल, मौजे पहनकर आने की अनुमति नहीं दी जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर मोबाइल, कैलकुलेटर, ब्लुटूथ या अन्य कोई इलेक्ट्रोनिक उपकरण घड़ी आदि किसी प्रकार का आभूषण पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है।

 

परीक्षा केन्द्रों पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे
परीक्षा केन्द्रों पर कार्यरत समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय होंगे। परीक्षा केंद्र पर किसी भी स्थिति में निजी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी। परीक्षा कार्य में लगे हुए तमाम अधिकारियों कर्मचारियों के परिचय पत्र जिला नोडल अधिकारी अतिरिक्त जिला कलक्टर द्वारा जारी किए गये हैं। जिला प्रशासन द्वारा जारी आईडी कार्ड के आधार पर ही केन्द्र पर प्रवेश दिया जाएगा।

 

पेपर लिक की अफवाहें, छात्रों ने किया प्रदर्शन

 

Jodhpur : जोधपुर पुलिस ने बयान देकर कहा हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है

शिक्षक भर्ती परीक्षा मामला, जोधपुर पुलिस ने बयान देकर कहा हैं कि पेपर लीक नहीं हुआ है. ASP नाज़िम अली ने बताया कि पकड़े गए गिरोह के पास बरामद हुआ है जो पर्चा उसमें से एक भी प्रश्न नहीं आया है आज की परीक्षा में, पुलिस ने 34 आरोपियों को ले रखा हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ जारी हैं.

 

ये राज्य दे रहा ऊंट पालको को आर्थिक मदद

News Land India
Author: News Land India