The specified slider is trashed.

ये राज्य दे रहा ऊंट पालको को आर्थिक मदद

Rajasthan: Camel Conservation Scheme “राजस्थान उष्ट्र संरक्षण योजना” से ऊंट पालकों का हो रहा आर्थिक उत्थान. 

 

Jaipur . शनिवार को सचिवालय में आदर्श पशुधन कल्याण एवं पर्यावरण विकास संस्था के प्रतिनिधियों की बैठक हुई जिसमें पशुपालन विभाग (Animal Husbandry Department) के शासन सचिव कृष्ण कुणाल ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी ’उष्ट्र संरक्षण योजना’ राज्य पशु ऊंट के संरक्षण एवं संवर्धन की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राज्य में पशुपालन के क्षेत्र में किये जा रहे नवाचार अन्य राज्यों के लिए भी आदर्श सि़द्ध हो रहे हैं।

विभाग पशुपालकों के हितों को ध्यान में रखकर विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन कर रहा है। प्रदेश में उष्ट्र संरक्षण योजना के लिए इंटीग्रेटेड वेब पोर्टल की शुरुआत की गयी है, जिसके तहत प्रदेश के ऊंट पालक टोडियों के जन्म पर योजनान्तर्गत दी जा रही 5000 रुपए की प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन कर रहे हैं। उष्ट्रवंश के पंजीकरण व प्रोत्साहन लिए यहाँ क्लिक करें

पोर्टल पर ऊंटपालकों द्वारा किये जाने वाले आवेदनों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है,वही विभाग द्वारा प्रोत्साहन राशि भी सीधे बैंक खातों में हस्तांतरित की जा रही है।

 

 

कृषि यंत्रों पर सब्सिडी दे रहा यह राज्य

News Land India
Author: News Land India