The specified slider is trashed.

विक्टोरिया गौरी को जज बनाये जाने के खिलाफ शीर्ष कोर्ट में याचिका

Advocate Anna Mathew from Chennai has filed petition in Supreme Court against the appointment of Advocate Victoria Gauri as Chennai High Court Judge.

 

Chennai. भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की महासचिव विक्टोरिया गौरी को लेकर खड़ा हुआ विवाद सुप्रीम कोर्ट की देहलीज तक पहुँच गया है | गौरी को केंद्र ने अपने एक फैसले के तहत मद्रास हाई कोर्ट का एडिशनल जज नियुक्त करने पर सहमति दी | लेकिन वकीलों को ये फैसला रास नहीं आया | गौरी को लेकर केंद्र के फैसले के खिलाफ तुरंत ही एक याचिका सुप्रीम कोर्ट में दाखिला की गयी | सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ की बेंच ने शुक्रवार को मामले की सुनवाई तय की है |

विक्टोरिया गौरी समेत चार अन्य वकीलों को हाई कोर्ट का जज बनाने की सिफारिश सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ वाले कोलेजियम ने १७ जनवरी को की थी | कॉलेजियम के अन्य जजों में जस्टिस संजय किशन कॉल और जस्टिस जोसफ भी शामिल है | उसके बाद से ही गौरी के नाम को लेकर वकीलों ने मोर्चा खोल दिया| वकीलों का कहना था कि गौरी की नियुक्ति निष्पाक न्यायपालिका पर एक कुठाराघात है |

विक्टोरिया गौरी को जज बनाने की कॉलेजियम की सिफारिश के बाद ही उनके दो इंटरव्यू ने बखेड़ा कर दिया | द मोर थ्रेट टू नेशनल सिक्युरिटी एन्ड पीस ? जिहाद या क्रिश्चिएन मिशनरी और कल्चरल जेनोसाइड बॉय क्रिश्चिएन मिशनरी इन भारत उनके नाम की सिफारिश के बाद सामने आये | इसके अलावा आरएसएस के पब्लिकेशन में १ अक्टूबर २०१२ को प्रकाशित उनका लेख भी विवादों की वजह बन गया |

 

 

Read more news from Newsland india : UP Police ने की बदमाशों की शानदार खातिरदारी

Prashant
Author: Prashant