The specified slider is trashed.

हाईवे पर हथियार के साथ रील बनाने वाले युवकों की UP पुलिस ने की शानदार खातिरदारी

Ghaziabad Elevated Road पर राइफ़ल लेकर दारू पार्टी करने वालों UP पुलिस ने की शानदार खातिरदारी.

 

Ghaziabad : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एलिवेटेड रोड दो दिनों पूर्व राइफ़ल और अस्लाह लेकर शराब पीते हुए लग्जरी कारों में लड़को के एक ग्रुप रील बना रहा था. इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के गाजियाबाद के एलिवेटेड रोड पर शूट किया गया वीडियो कथित तौर पर शनिवार रात का है। पुरुषों के एक समूह को शराब पीते हुए राइफल लहराते देखा जा सकता है, जबकि कार से तेज संगीत बजता है. एक अन्य वीडियो में एक व्यक्ति को राइफल में गोलियां लोड करते हुए और गाड़ी चलाते समय वाहन से हवा में फायरिंग करते हुए दिखाया गया है. युवक कथित तौर पर शराब के नशे में फायरिंग कर रहा था, जिससे लोगों की जान जोखिम में पड़ गई थी.

वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस हरकत में आई और कार मालिक की पहचान कर थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एलिवेटिड रोड पर शराब पीते हुए हथियारो को लहराकर वीडियो बनाने वाले, हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार,कब्जे से फॉर्चयूनर गाड़ी, 02 राइफल, 315 बोर, 07 खोखा व 01 जिन्दा कारतूस बरामद किया.

थाना इंदिरापुरम पुलिस टीम द्वारा एलिवेटिड रोड पर शराब पीते हुए हथियारो को लहराकर वीडियो बनाने वाले,हर्ष फायरिंग कर भय का माहौल पैदा करने वाले 05 अभियुक्त गिरफ्तार-डीसीपी ट्रांस हिंडन जोन 

अगर आप भी हथियार लेकर बना रहे है रील तो उप्र पुलिस देगी शानदार ट्रीटमेंट
राजा चौधरी, रोहित सेठी, आकाश सिरोही, संतोष ठाकुर और अरुण चौहान नाम के युवको को उत्तरप्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर जबरदस्त खातिरदारी की जिससे और भी हथियार और दारू के साथ रील बनाने वालो को अच्छा मैसेज जाए.

 

Viral Video: 

 

समय की बचत और ट्रेफिक से निजात के लिए बना था एलिवेटेड रोड
मार्च 2018 में उद्घाटन किया गया गाजियाबाद एलिवेटेड रोड, दिल्ली-गाजियाबाद सीमा पर यूपी गेट को राज नगर एक्सटेंशन उत्तर प्रदेश से जोड़ता है, यात्रा के समय में भारी कटौती करता है और आने-जाने की सुविधा को बढ़ाता है परन्तु ऐसे कुछ समाजकंटको की वजह से आम लोगों में भय व्याप्त होता हैं.

 

 

Read more latest news from Newsland India :- RSS ने क्यों कोसा पंडितो को ?

News Land India
Author: News Land India