राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ( RSS ) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने जाति व्यवस्था के लिए पंडितो को दोषी ठहराया, इसे लेकर अब राजनीति तेज़ हो चुकी हैं. पढ़िए पूरा मामला क्या हैं.
Mumbai. मुंबई में संत रोहिदास जयंती पर आयोजित एक कार्यक्रम में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि जाति भगवान ने नहीं बनाई है, जाति पंडितों ने बनाई जो गलत है. भगवान के लिए हम सभी एक हैं. हमारे समाज को बांटकर पहले देश में आक्रमण हुए, फिर बाहर से आए लोगों ने इसका फायदा उठाया.
भागवत ने कहा कि हमारे समाज को बांटकर लोगों ने हमेशा से फायदा उठाया है. सालों पहले देश में आक्रमण हुए, फिर बाहर से आए लोगों ने हमें बांटकर फायदा उठाया। नहीं तो हमारी ओर नजर उठाकर देखने की भी किसी में हिम्मत नहीं थी. ‘देश में हिन्दू समाज के नष्ट होने का भय दिख रहा है क्या? यह बात आपको कोई ब्राह्मण नहीं बता सकता, आपको समझना होगा। हमारी आजीविका का मतलब समाज के प्रति भी जिम्मेदारी होती है। हर काम समाज के लिए है तो कोई ऊंचा, नीचा, या कोई अलग कैसे हो गया?
संत रोहिदास पर बोलते हुए भागवत बोले कि मेरी खुशनसीबी है कि आज मुझे संत रोहिदास पर बोलने का सौभाग्य मिला. संत रोहिदास और बाबासाहेब ने समाज में सामंजस्य स्थापित करने के लिए काम किया है. संत रोहिदास ने देश और समाज के विकास के लिए राह दिखाई . समाज को मजबूत करने और आगे बढ़ाने के लिए जिस परंपरा की जरूरत थी वो इन्होंने ही दी है.
संत रोहिदास ने कहा था कि धर्म के अनुसार कर्म करो. पूरे समाज को जोड़ो, समाज के उन्नति के लिए काम करना ही यही धर्म है. बस अपने बारे में सोचना और पेट भरना ही धर्म नहीं है.
“सत्य यह है कि मैं सब प्राणियों में हूँ, इसलिए रूप नाम कुछ भी हो लेकिन योग्यता एक है, मान सम्मान एक है, सबके बारे में अपनापन हैं। कोई भी ऊँचा नीचा नहीं है. शास्त्रों का आधार लेकर पंडित (विद्वान) लोग जो (जाति आधारित ऊँच-नीच की बात) कहते हैं, वह झूठ है”. – डॉ. मोहन भागवत, RSS Chief
बयान पर गरमाई राजनीति, सोशल मीडिया पर हुआ ट्रेंडिंग
सत्य यह है कि मैं सब प्राणियों में हुं, इसलिए रूप नाम कुछ भी हो लेकिन योग्यता एक है, मान सम्मान एक है, सबके बारे में अपनापन हैं। कोई भी ऊँचा नीचा नहीं है.शास्त्रों का आधार लेकर पंडित लोग जो(जाति आधारित ऊँच-नीच की बात) कहते हैं,
मोहन भागवत#Stop_Hating_Brahmins#भागवत_माफी_मांगो pic.twitter.com/CeSlgoecCN— Saurabh Tiwari (शांडिल्य) (@subhamt356) February 6, 2023
वर्णव्यवस्था पर #मोहन_भागवत को मेरा तथ्यात्मक जवाब । मेरे द्वारा दायर की गई आरटीआई पर #NCERT ने साफ-साफ कहा है उनके पास इसके कोई सत्यापित तथ्य नही है कि जातिव्यवस्था को ब्राह्मणों ने बनाया।
पूरा वीडियो जरूर सुने #भागवत_माफी_मांगो #Mohanbhagwat #रामचरितमानस #रामचरित_मानस pic.twitter.com/ShjjDy1JT1— Vivek pandey (@Vivekpandey21) February 6, 2023
अलवर से BJP सांसद का महंत बालकनाथ ने किया RSS प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन
Rajasthan अलवर से BJP सांसद का महंत बालकनाथ ने मोहन भागवत के बयान को सही बताते हुए उनकी बात का समर्थन किया हैं.
कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि “भागवत ने मान लिया कि ग्रंथों में भेदभाव हुआ है…हम उनके बयान का स्वागत करते हैं”.
RSS ने दी सफ़ाई
मोहन भागवत के ब्राह्मणो के द्वारा बनाई जाति व्यवस्था पर दिए बयान की सफाई देते हुए आरएसएस नेता सुनील आंबेकर ने कहा कि वे विद्वान के लिए पंडित शब्द का उपयोग कर रहे थे.
#WATCH | "He(Mohan Bhagwat)was at the Sant Ravidas Jayanti event. He mentioned 'Pandit', meaning 'Vidvaan' (scholars)…Some Pandits speak of caste-based divides on basis of Shaastras,it's a lie. It's his exact statement..,"RSS leader Sunil Ambekar clarifies RSS chief's statement pic.twitter.com/Qak98GkT02
— ANI (@ANI) February 6, 2023
Read more latest news from Newsland India : सपना चौधरी पर हुई F.I.R.
