The specified slider is trashed.

सपना चौधरी पर हुई F.I.R.

Haryana की रहने वाली युवा दिलों की धड़कन Sapna Choudhary पर पुलिस केस दर्ज.

 

पलवल. सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है, अपने गानों व डांस के दम पर हिंदुस्तान के हर युवा को अपना दीवाना बना चुकी है | सपना चौधरी के गानों के बिना आज कल ही कोई शादी -बिहा या पार्टियां होती होंगी | क्या युवा क्या उम्रदराज़ हरियाणा में तो ख़ास तौर पर सपना चौधरी हरदिल अजीज़ के लिए एक ‘सपना’ हैं | किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली सपना चौधरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं |

दरअसल उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है | मामले में उनके भाई व माँ का नाम भी शामिल है |

सपना चौधरी  (Sapna Choudhary) के खिलाफ यह केस उनकी भाभी ने दर्ज करवाया है | उनकी भाभी ने सपना चौधरी व उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं,आरोपों के तहत सपना पर अपनी भाभी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व क्रेटा गाडी की मांग करना शामिल है |

फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है | लेकिन शिकायत दर्ज होने के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है |
दरअसल पलवल निवासी सपना चौधरी की भाभी ने एक हफ्ते पहले महिला थाने में तहरीर दी थी | उन्होंने शिकायत में कहा कि साल २०१८ में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी | आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा | उनके साथ मारपीट की गयी |
उनकी एक बेटी हुई जिसके बाद सपना के परिवार ने क्रेटा गाडी की मांग की | उनके पिता ने नकद व ४२ तोला सोना, चांदी कपडे दिए,लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज़ की मांग बढ़ती जा रही थी | २०२० में २६ मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाये |

करीब ६ महीने पहले वे अपने पिता के घर पलवल आ गयी जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई | सपना चौधरी, उनकी माँ और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | इन सभी के खिलाफ धरा ४९८ ए ,३७७ ४०६,३२३,५०६,३४ IPC के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस ने आरोपियों को २ फरवरी को डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने जांच में शामिल होने के लिए महिला थाने बुलाया था | ख़बरों के मुताबिक पुलिस ने हर पहलु पर उनसे सख्ती से पूछताछ की है |

 

Read more knowledgeable update from Newsland India: Indigo का कारनामा, यात्री को हुई परेशानी

Prashant
Author: Prashant