Haryana की रहने वाली युवा दिलों की धड़कन Sapna Choudhary पर पुलिस केस दर्ज.
पलवल. सपना चौधरी आज किसी परिचय की मोहताज़ नहीं है, अपने गानों व डांस के दम पर हिंदुस्तान के हर युवा को अपना दीवाना बना चुकी है | सपना चौधरी के गानों के बिना आज कल ही कोई शादी -बिहा या पार्टियां होती होंगी | क्या युवा क्या उम्रदराज़ हरियाणा में तो ख़ास तौर पर सपना चौधरी हरदिल अजीज़ के लिए एक ‘सपना’ हैं | किसी न किसी वजह से हमेशा चर्चा में बनी रहने वाली सपना चौधरी के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है जिससे उनकी मुश्किलें बढ़ गयी हैं |
दरअसल उनके खिलाफ हरियाणा के पलवल में दहेज़ उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है | मामले में उनके भाई व माँ का नाम भी शामिल है |
सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के खिलाफ यह केस उनकी भाभी ने दर्ज करवाया है | उनकी भाभी ने सपना चौधरी व उनके भाई पर गंभीर आरोप लगाए हैं,आरोपों के तहत सपना पर अपनी भाभी को दहेज़ के लिए प्रताड़ित करना व क्रेटा गाडी की मांग करना शामिल है |
फिलहाल, पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है | लेकिन शिकायत दर्ज होने के एक हफ्ते बीत जाने के बावजूद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं की गयी है |
दरअसल पलवल निवासी सपना चौधरी की भाभी ने एक हफ्ते पहले महिला थाने में तहरीर दी थी | उन्होंने शिकायत में कहा कि साल २०१८ में उनकी शादी नजफगढ़ दिल्ली के रहने वाले सपना चौधरी के भाई कर्ण के साथ हुई थी | आरोप है कि शादी के बाद से ही उन्हें दहेज़ के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा | उनके साथ मारपीट की गयी |
उनकी एक बेटी हुई जिसके बाद सपना के परिवार ने क्रेटा गाडी की मांग की | उनके पिता ने नकद व ४२ तोला सोना, चांदी कपडे दिए,लेकिन फिर भी उसके ससुराल वालों की दहेज़ की मांग बढ़ती जा रही थी | २०२० में २६ मई को उसके पति ने शराब के नशे में उसके साथ मारपीट की और अप्राकृतिक यौन सम्बन्ध बनाये |
करीब ६ महीने पहले वे अपने पिता के घर पलवल आ गयी जिसके बाद उन्होंने शिकायत दर्ज करवाई | सपना चौधरी, उनकी माँ और भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है | इन सभी के खिलाफ धरा ४९८ ए ,३७७ ४०६,३२३,५०६,३४ IPC के तहत मामला दर्ज किया है | पुलिस ने आरोपियों को २ फरवरी को डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने जांच में शामिल होने के लिए महिला थाने बुलाया था | ख़बरों के मुताबिक पुलिस ने हर पहलु पर उनसे सख्ती से पूछताछ की है |
Read more knowledgeable update from Newsland India: Indigo का कारनामा, यात्री को हुई परेशानी
