बीकानेर. यूं तो पूरे प्रदेश में कई जगहों से यूरिया की किल्लत की खबरें आ रही हैं तो कहीं कालाबाजारी की वजह से भी बाजार और दुकान से खत्म हो जा रहा हैं ऐसा ही वाकया बीकानेर के बज्जू क्षेत्र में सामने आया जहा किसान यूरिया के लिए कतारों में लग रहे हैं. जब यूरिया की गाड़ी समिति पर पहुंची तो एक किसान यूरिया के लिए लाइन में किसानों व पुलिस के पैरों में गिरकर यूरिया के लिए गुहार लगाने और मिन्नते करने लगा. मोडायत निवासी किसान रामेश्वरलाल ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह भटक रहा है, लेकिन लंबी लाइन में लगने में सक्षम नहीं है. किसान को पैरो में पड़ गिड़गिड़ाने से भी राहत नहीं मिली और खाली हाथ लौटना पड़ा.
