सवाईमाधोपुर के खंडार में DST की टीम और बहरावण्डा कलां थाना पुलिस ने साझा कार्रवाई अंजाम देते हुए एक कार और चार मोटरसाइकिलें जब्त की. पुलिस और DST को अवैध खनन और बालू के परिवहन की रोजाना शिकायतें मिल रही थी जबकि इस क्षैत्र में खनन पर कोर्ट ने रोक लगा राखी हैं.
माफ़िया बर्बाद करने लगें है नदियों और पर्यावरण को
सवाईमाधोपुर DST के प्रभारी शैतान सिंह ने बताया कि बनास नदी में अवैध खनन की शिकायतों पर लोकल पुलिस के साथ मिल कर कार्रवाई की परन्तु अँधेरे का फायदा उठाकर पकड़ में आये दो लोग भाग छूटे.
