नई दिल्ली. किसानों को व देश में मोटे अनाजों के पैदावार को बढ़ावा देने तथा मोटे अनाज से जो पौष्टिकता आती हैं उसकी महत्ता समझाने को लेकर प्रधानमंत्री ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई नेताओं के साथ बाजरे व अन्य मोटे अनाजों से बनें व्यंजनों का लुत्फ लिया साथ ही संयुक्त राष्ट्र United Nations द्वारा घोषित INTERNATIOANL YEAR OF MILLETS के प्रति प्रतिबद्धता जाहिर की.
