Pratapgarh News : स्वीप गतिविधियों से महिला मतदाताओं को किया जागरूक
प्रतापगढ़. जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव में होने वाले मतदान में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर जिलेभर में स्वीप गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिलाओं को सीविजिल एप और अन्य मतदान संबंधित एप के बारे में जानकारी दी गई व साथ ही मतदान की शपथ भी दिलाई गई। जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्साही भागीदारी के साथ मतदान का संकल्प लिया जा रहा है और जिला स्वीप कार्ययोजना के तहत शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे है ।
