Jalore News : संभागीय आयुक्त ने सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में एमसीएमसी सेल का किया अवलोकन
जालोर. संभागीय आयुक्त वन्दना सिंघवी ने बुधवार को सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय में मीडिया अधिप्रमाणन एवं अनुवीक्षण समिति (एमसीएमसी) का अवलोकन किया।
संभागीय आयुक्त ने पेड न्यूज, इलेक्ट्रोनिक मीडिया व सोशल मीडिया पर की जा रही मॉनिटरिंग के संबंध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने विज्ञापन अधिप्रमाणन एवं पेड न्यूज के संबंध में निर्धारित समयावधि में कार्य करने की बात कही।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी निशान्त जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, स्वीप के प्रभारी अधिकारी व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रोहित कुमार, जालोर रिटर्निंग अधिकारी प्रमोद सीरवी, सूचना एवं जन सम्पर्क अधिकारी वेदप्रकाश अिशया सहित एमसीएमसी सेल के कार्मिक उपस्थित रहे।
विधानसभा आम चुनाव 2023 – मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी अधिकृत
