The specified slider is trashed.

निकहत ज़रीन ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता गोल्ड

निकहत ज़रीन (Nikhat Zareen) ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप (World Boxing Championship)में जीता गोल्ड, 50 किग्रा फ़ाइनल में वियतनाम (Vietnam) की गुयेन थी टैम (Nguyen Thi Tam) को हराया.

 

 

New Delhi. भारत की निकहत ज़रीन ने IBA महिला विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2023 में स्वर्ण पदक जीतने के लिए 50 किलोग्राम लाइट फ्लाईवेट वर्ग के फाइनल में वियतनाम की दो बार की एशियाई चैंपियन गुयेन थी टैम को हराया।

 

निकहत ने गुयेन थी टैम को 5-0 से हराया। यह उनका दूसरा विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक है।

 

देखें निकहत के विनिंग मोमेंट का वीडियो:

Nikhat Zareen

 

 

खबर लिखे जाने तक भारत के लिए अंतराष्ट्रीय बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 4 स्वर्ण आ चुके थें.

स्वीटी बूरा (Sweety Boora) ने 81kg में भारत को स्वर्ण दिलाया और अब चौथा स्वर्ण असम की लवलीना बोरघाई (Lovlina Borgohai) ने जीत भारत का नाम रौशन किया.

 

 

राइट टू हेल्थ बिल पर क्या हुई डॉक्टर्स और मुख्य सचिव के बीच वार्ता?

News Land India
Author: News Land India