लोकसभा में पेपर लीक को लेकर ‘द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024’ पेश
New Delhi. पेपर लीक की समस्या देशव्यापी समस्या है. इसका निराकरण करने के लिए देश की केंद्र सरकार कई कदम उठा रही है.
इसी कड़ी में आज केंद्र सरकार ने इसके रोकथाम हेतु लोकसभा में पेपर लीक को लेकर एक बिल जिसका नाम ‘द पब्लिक एग्जामिनेशन बिल 2024’ है को पेश किया है. देखना यह होगा कि यह बिल कब कानून बन पाता है और उसके बाद एक कानून के रूप में कितना सुचारू रूप से कार्य कर पाता है.
युवाओं के रोजगार के सपनों कोबर्बाद करने वाला पेपर लीक माफिया जो है उसके खिलाफ कितना कारगर साबित होगा यह वक्त बताएगा.
लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलेगा | PM Modi announces Bharat Ratna for Lal Krishna Advani
