क्यों हो रहा CM Bhajanlal Sharma और JDA जयपुर के XEN रहें Nirmal Goyal का फ़ोटो वायरल ?
आज यानि मंगलवार, 2 जनवरी की सुबह-सुबह राजस्थान के मुख्यमंत्री पहुंच गए मानसरोवर स्थित पार्क में मॉर्निंग वॉक पर, सीएम को अपने सुरक्षा लवाजमें के देखकर हरकोई चौंक उठा. आखिर चौंके भी क्यों न मुख्यमंत्री आम जनता के बीच इस तरह अल-सुबह पार्क में घूम रहे हैं. हजारों लोग सीएम के साथ सेल्फ़ी ले रहें थे. इस दौरान उनके साथ दिखाई दे रहा शख्स जिसका नाम निर्मल गोयल हैं. गोयल पर भ्रष्टाचार और आय से अधिक संपत्ति के मामले हैं.
क्यों हो रही सीएम और गोयल की फोटो वायरल ?
आज सुबह से ही निर्मल गोयल का सीएम भजनलाल शर्मा के साथ वाला फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा हैं. इसका मुख्य कारण हैं निर्मल गोयल तत्कालीन कांग्रेस सरकार में शांति धारीवाल के नेतृत्व वाले नगरीय विकास विभाग का सलाहकार होना और साथ ही में गोयल के xen रहते आय से अधिक के मामले और भ्रष्टाचार के आरोप।
साफ़ छवि कही धूमिल न हो जाए
राजस्थान में भजनलाल को मुख्यमंत्री की शपथ लिए अभी तक़रीबन दो हफ़्ते ही गुजरे हैं कि ऐसे भ्रष्टाचार के आरोपों में सलिंप्त व्यक्ति का सीएम के इतने क़रीबी दिखना भजनलाल की साफ और ईमानदार वाली छवि को ख़राब न कर दें.
क्या बोले सीएम के मीडिया देखने वाले आनंद शर्मा
जब इस बारे में आनंद शर्मा से मुख्यमंत्री का पक्ष जानने की कोशिश की तो आनंद शर्मा बोले “कोई भी व्यक्ति मुख्यमंत्री के साथ फ़ोटो खिचवा सकता हैं, मुख्यमंत्री को व्यक्ति विशेष के बारें में कोई जानकारी नहीं थीं”
निर्मल गोयल बोले
इस मामले में जब हमने निर्मल गोयल से बातचीत की तो वे बोले “हम एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं और जयपुर के भी नजदीक ही रहते हैं, मुझपर जो भ्रष्टाचार के आरोप और आय से अधिक का मामला था वो एक साल पहले ही ख़त्म हो चूका हैं“.
राजस्थान विधानसभा चुनाव-2023 आचार संहिता उल्लंघन के 278 मामलों में एफआईआर