राजस्थान चुनाव: उदयपुर शहर से कांग्रेस गौरव वल्लभ ने भाजपा को दी बहस की चुनौती।
उदयपुर। न्यूजलैंड इंडिया से बात करते हुए उदयपुर शहर विधान सभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी गौरव वल्लभ ने भाजपा पर कई आरोप गढ़े, गौरव वल्लभ ने कहा कि भाजपा ने इस शहर को खस्ताहाल कर रखा हैं। टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं और माइनिंग मिनरल्स में नई ख़ोज समेत कई ऐसे मुद्दे हैं जिससे शहर का विकास रफ़्तार से हो सकता था। स्वच्छता पर शहर की ऐसी हालत हैं कि दुनिया का सबसे सुंदर शहर अपनी किस्मत को रोता हैं।
गौरव वल्लभ ने भाजपा प्रत्याशी ताराचंद जैन लेकर अमित शाह और भाजपा के पूर्व नेता और राजस्थान के पूर्व गृह मंत्री गुलाब चंद कटारिया जो वर्तमान में असम के राज्यपाल हैं पर भी कई आरोप लगाए।
गौरव वल्लभ ने कुछ दिनों पूर्व असम के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया की शिकायत चुनाव आयोग को भी की, उनका आरोप हैं कि कटारिया संवैधानिक पद पर बैठकर पार्टी पदाधिकारियों की बैठके ले रहे हैं।
Udaipur Congress के प्रत्याशी Gourav Vallabh का पूरा इंटरव्यू देखें 👉🏻Udaipur Congress Candidate Gourav Vallabh on News Lane India
