The specified slider is trashed.

भाजपा ने दिया कांग्रेस के एमएलए गिर्राज मलिंगा को टिकट

सहायक अभियंता-सिविल

राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों के ही कई वर्तमान विधायक और अन्य कार्यकर्ता टिकट ना मिलने की आस से पार्टियां व दल बदल रहे हैं इसी कड़ी में धौलपुर के बड़ी विधानसभा सीट से वर्तमान में कांग्रेस के विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने आज ही भाजपा ज्वाइन की और आज ही उनको भाजपा की ओर से बड़ी विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी बनाना घोषित कर दिया गया।

 

 

Jaipur. कांग्रेस ने आज अपने बचे हुए 21 प्रत्याशियों की सातवीं सूची जारी कर दी इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अपने तीन विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की जिसमें बाड़मेर से दीपक कड़वासरा, पचपदरा विधानसभा सीट से अरुण अमराराम चौधरी वह धौलपुर जिले की बाड़ी विधानसभा से कांग्रेस से भाजपा में आज ही आए गिरिराज मलिंगा को अपना प्रत्याशी बनाया।

 

गौरतलब है की गिर्राज मलिंगा बड़ी में पिछले वर्ष विद्युत विभाग के आन और जिन के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार भी हुए थे साथ ही कांग्रेस उन्हें दलित के साथ मारपीट के मुद्दे पर टिकट देने पर सहमति नहीं दे रही थी इस बात को जब गिर्राज मलिंगा ने समझा तो उन्होंने पार्टी बदलना ही बेहतर समझा क्योंकि राजनीति में ऐसा होता है कि जब पद नहीं तो आपकी कोई पहुंच नहीं। गिर्राज मलिंगा ने हालांकि कई कोशिश की कि उन्हें कांग्रेस से टिकट मिले परंतु जब उन्हें कांग्रेस के अलग कमान से कोई आप नहीं मिली तो वह भारतीय जनता पार्टी के पाले में चले गए। रविवार के दिन ही भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता लेकर बीजेपी में आए और आज ही के दिन उन्हें पार्टी ने अपना आधिकारिक प्रत्याशी भी बना दिया अब देखना यह होगा कि कांग्रेस गिरिराज मलिंगा के खिलाफ दलित विरोधी और दलित के साथ मारपीट के मुद्दे को चुनाव में कितना भुना पाती है।

 

 

 

 

 

सट्टेबाजी पर बड़ी चोट, गैंबलिंग ऐप पर रोक

News Land India
Author: News Land India