The specified slider is trashed.

राजस्थान चुनाव की खबरें: कांग्रेस ने जारी की छठवीं सूची महेश जोशी समेत कइयों की टिकट कटी

सहायक अभियंता-सिविल

राजस्थान में विधान सभा चुनावों को अब कुछ दिन शेष हैं दोनों ही बड़ी पार्टियां भाजपा और कांग्रेस ऐसे टिकट जारी कर रही हैं कि कहीं भी डैमेज कंट्रोल करने में मुश्किल ना आए, इसी कड़ी में कांग्रेस ने राजस्थान के लिए आज छठी सूची जारी की जिसमे कुल 23 विधायक प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए।

 

 

नई दिल्ली। आज घोषित कांग्रेस लिस्ट में हवामहल से चर्चित नाम और वर्तमान में राजस्थान सरकार के जलदाय मंत्री महेश जोशी की टिकट कट चुकी हैं उनकी जगह हवामहल विधान सभा क्षेत्र से अब आर आर तिवारी कांग्रेस के प्रत्याशी होंगे।

 

संगरिया सीट से अभिमन्यु पूनिया

भादरा से अजीत बेनीवाल

डूंगरगढ़ से मंगलाराम गोदारा

पिलानी से पीताराम काला

दांतारामगढ़ से वीरेंद्र सिंह

शाहपुरा से मनीष यादव

चौमू से डॉ शिखा मील बराला

आमेर से प्रशांत शर्मा

जमवारामगढ़ से गोपाललाल मीणा

हवामहल से RR तिवारी

विद्याधर नगर से सीताराम अग्रवाल जिनका सामना बीजेपी की दिया कुमारी से होगा

अलवर शहर से अजय अग्रवाल

भरतपुर की विधान सभा सीट आरएलडी के साथ गठबंधन में छोड़ दी गई हैं कांग्रेस द्वारा

मालपुरा सीट जहा से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष डॉ चंद्रभान को मिलने का आसार था वहा से घासी लाल चौधरी

मेड़ता से शिवरतन वाल्मीकि

फलौदी से प्रकाश छंगाणी

लोहावट से किशनाराम विश्नोई

शेरगढ़ से मीना कंवर

सूरसागर से शहजाद खान

आहोर से सरोज चौधरी

चौरासी से ताराचंद भगोरा

भीलवाड़ा से ओम नारायनीवाल

कोटा की लाडपुरा सीट से नईमुद्दीन गुड्डू

 

 

 

रविंद्र सिंह भाटी को नहीं मिला शिव से टिकट, भाजपा में गए भाटी क्या करेंगे अब

News Land India
Author: News Land India