The specified slider is trashed.

ED Raid Rajasthan : कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के आवास पर ED ने मारा छापा, CM अशोक गहलोत बोले ईडी “टिड्डी” की तरह

सहायक अभियंता-सिविल

ED Raid Rajasthan : कांग्रेस अध्यक्ष गोविन्द डोटासरा के आवास पर ED ने मारा छापा, CM अशोक गहलोत बोले ईडी “टिड्डी” की तरह

ED Raid

 

Jaipur. Enforcement Directorate (ED) दिल्ली और राजस्थान टीम ने राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के घर पर रेड डाली है. बताया जा रहा है कि मामला पेपर लीक से जुड़ा है.

जानकारी के अनुसार, ईडी की टीम गोविंद सिंह डोटासरा सहित उनके रिश्तेदारों के घर भी पहुंची है. आरपीएससी पेपर लीक केस में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय ने पहली बार पीसीसी चीफ के घर पर छापा मारा है. दिल्ली और जयपुर की ईडी की टीम के साथ-साथ मौके पर केंद्रीय सुरक्षा बल के अधिकारी भी मौजूद रहे. ईडी की टीम डोटासरा के जयपुर आवास समेत सीकर में उनके निजी निवास पर भी पहुंची है.

बताया जा रहा है कि निर्दलीय विधायक और महुआ से कांग्रेस के प्रत्याशी ओम प्रकाश हुडला के सात ठिकानों पर भी प्रवर्तन निदेशालय ने छापा मारा है. ये मामला भी पेपर लीक केस से जुड़ा ही हो सकता है.

 

 

ख़बर देखें 👉🏻Govind Singh Dotasara ED Raid

 

 

NCERT की किताबों में अब INDIA की जगह लिखा होगा भारत

News Land India
Author: News Land India