भीलवाड़ा. आगामी विधानसभा आम चुनाव में जिले में भयमुक्त मतदान सम्पन्न हो सकें इसके लिए जिला प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। निर्वाचन विभाग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाओं की तैयारियां की जा रही है। इसी के संबंध में शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष मोदी की अध्यक्षता में जिले के सभी रिटर्निंग अधिकारियों की बैठक वीसी के माध्यम से आयोजित की गई। इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक श्याम सिंह ने भी कानून व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी मोदी ने कहा कि विधानसभा आम चुनाव शांतिपूर्ण, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं पुलिस अधिकारी समन्वय से कार्य करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप प्रभावी रूप से कार्यवाही करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी विधानसभा क्षेत्रवार चुनाव तैयारियों की समीक्षा करते हुए सभी रिटर्निंग अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं चुनाव प्रकोष्ठ प्रभारियों को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की मंशानुरूप जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष चुनाव होने के साथ आम मतदाता भयमुक्त होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए सभी अधिकारी टीम भावना से कार्य करें। क्षेत्र में निरंतर एफएसटी एवं वीएसटी को सक्रिय रखते हुए अवैध गतिविधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी रिटर्निंग अधिकारियो को निर्देश दिए कि सभी निर्वाचन कार्य से जुडे प्रत्येक निर्देशों का भली प्रकार से अध्ययन करें और इनकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्वाचन से जुड़े प्रत्येक कार्य निर्धारित टाईमलाईन के अनुसार हो। इसमें किसी भी प्रकार की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही कहा कि वे चुनावों के दौरान अपने कार्यालय के कार्य के साथ फिल्ड विजिट को भी महत्व देवें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे सीविजिल एप पर प्रभावी मॉनिटरिंग रखें और उस पर आने वाली शिकायतों का निर्धारित समय सीमा में समाधान करवाएं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सूचना तंत्र को मजबूत रखते हुए अवैध सामग्री के आवागमन एवं असामाजिक तत्वों के आवागमन को प्रतिबंधित करना सुनिश्चित करें। निर्वाचन विभाग के अन्य आवश्यक दिशा निर्देशों के तहत भी सम्पूर्ण व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के संबंध में निर्देश दिए।
पात्र मतदाताओं को होम वोटिंग की सुविधा
मोदी ने बैठक में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं के लिए प्रदेश में पहली बार विधानसभा आम चुनावों में होम वोटिंग की पहल की गई है। इन चुनावों में पात्र मतदाताओं को विकल्प के तौर पर ये सुविधा मिलेगी। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय पर पूर्ण कर ली जायें। इसके तहत बूथ लेवल अधिकारी द्वारा घर-घर जाकर होम वोटिंग की सुविधा के लिए योग्य मतदाताओं को इसके संबंध में जानकारी उपलब्ध करवायी जा रही है।
50 फीसदी से ज्यादा मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार महत्वपूर्ण मतदान केन्द्रों और संवेदनशील क्षेत्रों में स्थित सभी मतदान केंद्रों में अथवा सहायक मतदान केंद्रों सहित कुल मतदान केन्द्रों के 50 फीसदी मतदान केन्द्रों पर लाइव वेबकास्टिंग की जाएगी।
निर्वाचन प्रबंधन में आईटी की भूमिका
जिला कलक्टर ने वीडियो कांफ्रेंस में बताया कि आयोग ने व्यापक सहभागिता और पारदर्शिता लाने के लिए आईटी एप्लिकेशन का उपयोग बढ़ाया है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की सी-विजिल एप के जरिए शिकायत की जा सकती है। केवाईसी एप के जरिए उम्मीद्वार के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं। इसी तरह वोटर हैल्प लाइन एप, सक्षम एप और सुविधा पोर्टल के जरिए भी घर बैठे संबंधित सूचनाएं और सुविधाएं प्राप्त की जा सकती है।
महिलाओं, दिव्यांगजन एवं युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र
लैंगिक समानता और निर्वाचन प्रक्रिया में महिलाओं की रचनात्मक भागीदारी को बढ़ाने के लिए महिलाओं, दिव्यांगजन एवं युवाओं द्वारा संचालित मतदान केन्द्र एवं आदर्श मतदान केन्द्र स्थापित किए जाएंगे।
इस दौरान बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मलाल जाट, एडीएम सिटी वंदना खोरवाल, यूआईटी सचिव अभिषेक खन्ना सहित विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।
अजमेर : विधान सभा आम चुनाव- 2023 प्रथम प्रशिक्षण 25 अक्टूबर से
