बून्दी : वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत जीव संरक्षण वार्ता का आयोजन
बून्दी. वन्य जीव सप्ताह के अंतर्गत आज सर्वोदय महाविद्यालय प्रांगण में छात्र छात्रों के मध्य वन्य जीव संरक्षण हेतु वार्ता का आयोजन किया गया। इस वार्ता में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप वन संरक्षक ओमप्रकाश जांगिड ने जिले में उपलब्ध वन्यजीवों की जानकारी देते हुए वन्य जीवों के संरक्षण हेतु आम जन की भागीदारी की महता पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि प्रकृति में प्रत्येक वन्यजीव एंव वनस्पति की इको सिस्टम में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका होती है एंव खाद्य श्रृंखला में सभी जीवों की परस्पर अंतरनिर्भरता होती है अतः हमे इको सिस्टम को बचाने हेतु समग्र प्रयास करने की जरूरत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे संस्थान के सीओ फारुख राणा ने अपने उद्बोधन में प्रत्येक को अधिकाधिक पेड़ पौधे लगाने एवं पर्यावरण को स्वच्छ रखने एंव प्लास्टिक का न्यूनतम उपयोग करने का संदेश दिया। विशिष्ट अतिथि पथिक लोक सेवा समिति के सचिव मुकेश सिट ने अपने अपने उद्बोधन में उनकी संस्था द्वारा वन एंव वन्य जीवों के संरक्षण के सम्बन्ध में किये जा रहे कार्यों की जानकारी देते हुए वन्यजीव संरक्षण की महता पर प्रकाश डाला एवं युवाओं को इसकी जानकारी आमजन तक पहुँचाने की भी अपील की।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राध्यापक हरिओम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में द नाहर फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का संस्था के निदेशक मजहर मिर्जा द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन संस्था के प्राध्यापक हरिओम शर्मा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में द नाहर फाउंडेशन के सदस्य भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों का संस्था के निदेशक मजहर मिर्जा द्वारा स्वागत किया गया।
