The specified slider is trashed.

जया वर्मा सिन्हा होंगी रेलवे बोर्ड की नई CEO और चेयरमैन, प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनी सिन्हा

जया वर्मा सिन्हा होंगी रेलवे बोर्ड की नई CEO और चेयरमैन, रेलवे बोर्ड की प्रमुख बनने वाली पहली महिला बनी जया वर्मा सिन्हा

 

 

 

New Delhi. केंद्र सरकार ने गुरुवार को आदेश जारी करते हुए भारतीय रेलवे प्रबंधन सेवाएँ (IRMS)(संचालन एवं व्यवसाय विकास) रेलवे बोर्ड में सदस्य जया वर्मा सिन्हा को रेलवे बोर्ड का नया अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया, जिससे वह मंत्रालय के इतिहास में यह पद संभालने वाली पहली महिला बन गईं।
सिन्हा 1 सितंबर या उसके बाद कार्यभार संभालेंगे. उनका कार्यकाल 31 अगस्त, 2024 को समाप्त होगा। वह निवर्तमान अध्यक्ष और सीईओ अनिल कुमार लाहोटी का स्थान लेंगी।

1986-बैच के भारतीय रेलवे यातायात सेवा अधिकारी इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र, सिन्हा ने भारतीय रेलवे में 35 साल बिताए हैं. उन्होंने भारतीय रेलवे की सतर्कता, सूचना प्रौद्योगिकी और संचालन जैसे क्षेत्रों में काम किया है। सिन्हा दक्षिण पूर्व रेलवे की पहली महिला प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक भी थीं। उन्होंने उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्यिक प्रबंधक के रूप में भी काम किया है।

रेलवे बोर्ड
Jaya Verma Sinha, Indian Railway Management Services (IRMS), Member (Operations & Business Development), Railway Board appointed as Chairman & Chief Executive Officer (CEO), Railway Board: Govt of India

 

 

 

 

iQOO Z7 Pro : 25 हजार से काम कीमत वाला शानदार फीचर्स , कैमरे और 5G फोन हुआ लांच

News Land India
Author: News Land India