The specified slider is trashed.

देसी देसी न बोल्या कर गाने वाले राजू पंजाबी नहीं रहें

Breaking News

Hisar. हरियाणा के मशहूर सिंगर राजू पंजाबी का 40 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने आज सुबह करीबन 4 बजे हरियाणा के हिसार अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से हरियाणवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। देसी देसी न बोल्या, सॉलिड बॉडी, तू चीज लाजवाब कर जैसे कई सुपरहिट गाने देने वाले मशहूर हरयाणवी गायक राजू पंजाबी का 40 वर्ष की उम्र में निधन।
दिए । राजू पंजाबी के अचानक निधन से उनका परिवार सदमे में हैं।

हरियाणवी गायकी में नए मुकाम हासिल करने वाले..हर प्रकार विवाद से दूर रहकर सिर्फ कला को अपना समय देने वाले गायक राजू पंजाबी हमारे बीच नहीं रहे.

राजू पंजाबी के निधन पर हरियाणा के सीएम मनोहरलाल खट्टर समेत कई लोगो ने शोक व्यक्त किया हैं।

News Land India
Author: News Land India