77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह आयोजित -प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए हर नागरिक हो संकल्पितरू अध्यक्ष, राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल
जयपुर । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अध्यक्ष शिखर अग्रवाल ने 77 वें स्वतंत्रंता दिवस के अवसर पर झंडारोहण किया।
इस अवसर पर अग्रवाल ने कहा कि राज्य में प्रदूषण मुक्त पर्यावरण एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण स्थापित करने के साथ उद्योगों में सस्टेनेबल प्रैक्टिसेज को बढ़ावा देना हमारी प्रमुख प्राथमिकता एवं कर्तव्य है। इस अवसर पर उन्होंने मौजूदा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी और कहा कि सभी टीम वर्क की भावना के साथ मिलकर आम जन एवं हितधारकों के हितों को सर्वाेपरि रखते हुए कार्य करें। इस अवसर पर श्री अग्रवाल एवं सस्दय सचिव श्री विजय एन द्वारा मंडल परिसर में पौधरोपण किया गया साथ ही मौजूद मंडल कर्मचारी एवं आम जन को पौधे भी वितरित किये गए।

-9 उद्योगों को किया गया प्लेटिनियम एवं गोल्ड अवार्ड से सम्मानित
इस अवसर पर राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल द्वारा इंडक्शन एवं रीहीटिंग फर्नेसेस (Induction & Reheating Furnaces) क्ष्रेणी के चयनित उद्योगों को प्लेटिनियम एवं गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया। इंडक्शन फेर्नेसेस क्ष्रेणी के अंतर्गत श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स जयपुर (Shree Krishna Rolling Mills, Jaipur) को प्लेनियम अवार्ड , रतन इंजीनियरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड भिवाड़ी (Ratan Engineering Company Pvt Ltd. Bhiwadi), रतन इंजिनीरिंग कंपनी प्राइवेट लिमिटेड काहरानी इंडस्ट्रियल एरिया,भिवाड़ी (Ratan Engineering, Kaharni Industrial Area, bhiwadi) एवं बालाजी महिमा अलॉय प्राइवेट लिमिटेड (Balaji Mahima Alloy Private Limited) को गोल्ड अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इसके अतिरिक्त रीहीटिंग श्रेणी में श्री पृथ्वी स्टील रोलिंग मिल्स,जयपुर (Shree Prathvi Steel Rolling Mills, Jaipur) एवं कामधेनु इस्पात लिमिटेड, जयपुर (Kamdhenu Ispat Limited) को प्लेटिनियम अवार्ड एवं श्री कृष्णा रोलिंग मिल्स, जयपुर, पेट्रोपोल इंडिया लिमिटेड व आशियाना मैन्युफेक्चरिंग इंडिया लिमिटेड को गोल्ड अवार्ड से नवाजा गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान एक ऐसा राज्य है जहां बड़ी संख्या में इंडक्शन भट्टियां और रीहीटिंग भट्टियां संचालित की जा रही हैं। इन उद्योगों को सस्टनैबले प्रक्टिसेस को अपनाने के लिए एवं बढ़ावा देने के साथ प्रदूषण नियंत्रण तकनीकों और पर्यावरण-अनुकूल प्रथाओं का अनुपालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से प्रतिवर्ष यह पुरस्कार चयनित उद्योगों को दिया जाता है।
आप न्यूज लैंड इंडिया की App स्टोर से डाउनलोड करें “News Land India” |
