The specified slider is trashed.

RSRTC- रोडवेज अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण

सहायक अभियंता-सिविल

जयपुर । RSRTC – राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम मुख्यालय पर निगम अध्यक्ष आनंद कुमार ने मंगलवार को 77 वें स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया। आनंद कुमार ने इस मौके पर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

इस अवसर पर रोडवेज प्रबंध निदेशक नथमल डिडेल, कार्यकारी निदेशक (यातायात) संजीव पांडेय, कार्यकारी निदेशक (यांत्रिक) रवि सोनी, कार्यकारी निदेशक (लॉ) विजय कुमार जैन, वितीय सलाहकार राम गोपाल पारीक सहित निगम प्रबंधक-उपप्रबंधक, केन्द्रीय बसस्टैण्ड व जयपुर आगारों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहें।

 

 

 

ये भी पढ़ें चित्तौड़गढ़ – सेटेलाइट हॉस्पिटल का शुभारंभ

आप न्यूज लैंड इंडिया की App स्टोर से डाउनलोड करें “News Land India” |

News Land India
Author: News Land India