The specified slider is trashed.

Jaipur – अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन ने किया ध्वजारोहण

Jaipur – इंदिरा गांधी नहर परियोजना भवन में हर्ष और उल्लास के साथ 77 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। अतिरिक्त मुख्य सचिव जल संसाधन एवं इंदिरा गांधी नहर परियोजना डॉ सुबोध अग्रवाल ने इस अवसर पर ध्वजारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
डॉ अग्रवाल ने आजादी में योगदान देने वाले वीरों को नमन करते हुए देश और प्रदेश की तरक्की के लिए एकजुट होकर कर्तव्यों का निर्वहन करने का आह्वान किया। उन्होंने आईजीएनपी भवन परिसर में पौधारोपण भी किया।
      इस अवसर पर मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव भुवन भास्कर,  मुख्य अभियंता क्वालिटी कंट्रोल डी आर मीना,  उप सचिव आईजीएनपी जितेंद्र दीक्षित सहित अन्य  अधिकारी एवं  कर्मचारी उपस्थित थे।
     जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मुख्यालय पर मुख्य अभियंता प्रशासन  राकेश लुहाडीया ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर सभी मुख्य अभियंता उपस्थित थे।
आप न्यूज लैंड इंडिया की App स्टोर से डाउनलोड करें “News Land India” |
News Land India
Author: News Land India